हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड तक मौसम का कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. लोगों से अपील की गई है कि वे नदी नालों से दूरी रहे और पहाड़ों पर सफर करते समय सावधानी बरते.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी.

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 जून से 2 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश होगी. इस दौरान 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट और 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 जून से 2 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे नदियों-नालों में बाढ़ आने और भूस्खलन जैसी घटनाओं की आशंका है.

27 जून यानी शुक्रवार को हिमाचल के 8 जिलों चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. 

रुद्रप्रयाग में भी मौसम हुआ खराब

उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 27 जून से 29 जून तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बागेश्वर और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. रुद्रप्रयाग ,चमोली ,टिहरी ,देहरादून ,चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

रुद्रप्रयाग में मौसम बेहद ही खराब हो गया है. ऊपरी पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते  केदारनाथ यात्रा मार्ग के मुनकटिया में राजमार्ग फिर बंद कर दिया गया है.  SDRF and NDRF के जवान केदारनाथ से सोनप्रयाग लौट रहे तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू करने में लगे हैं. इन्हें जंगल के रास्ते पैदल मार्ग से तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकाल रहे है. केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश के चलते यात्रियों क संख्या में भी भारी कमी आई है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack का गद्दार टीचर! | कौन है Mohammed Yusuf Kataria? | Top News | Breaking News