हिमाचल में बारिश से हर तरफ हाहाकार, NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट में देखें अब कैसे हालात 

हिमाचल प्रदेश में आगे वाले कुछ दिनों को लेकर भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते दिनों बादल फटने की अलग-अलग घटनाओं के कारण भी हिमाचल में बड़ी तबाही हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिमाचल प्रदेश में बारिश से मचा हाहाकार
मंडी:

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश से सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है. मंडी से 60 किमी दूर बग्सियार गांव में भी बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई. इस इलाक़े में हादसे के बाद कई लोग लापता हैं. बारिश का कहर कुछ ऐसा बरपा है कि कई इलाकों में घर, सेब के बागान और कई पुल तक पानी के बहाव के साथ बह गए हैं. हिमाचल की बर्बादी की इस बारिश को लेकर लोगों का कहना है कि इस तरह का मंजर आजतक उन्होंने नहीं देखा.मंडी से 50 किमी दूर सिराज घाटी में बादल फटा.एक घंटे के भीतर पानी का ऐसा सैलाब आया कि इस घाटी के आसपास के कई गांवों को अपनी चपेट में इसने ले लिया. हिमाचल में बारिश से कितनी तबाही मची है इसका जायजा NDTV ने लिया...

मंडी से 60 किमी दूर बादल फटने से मची तबाही, लोगों ने बताया उस रात का सच

मंडी से 60 किमी दूर बग्सियार गांव में भी बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई है. इस इलाक़े में हादसे के बाद कई लोग लापता हैं.कई घर, सेब के बागान और कई पुल बह चुकें हैं लोगों का कहना है कि इस तरह का मंजर आजतक उन्होंने नहीं देखा.हर तरफ अब तबाही का मंजर है. 

जहां फटा था बादल, उस सिराज घाटी पर कैसे मँडरा रहा है अब भी ख़तरा 

मंडी के सिराज घाटी में कुछ दिन पहले बादल फटने की घटना हुई थी. एक घंटे के भीतर पानी का ऐसा सैलाब आया कि इस घाटी के आसपास के कई गांवों को अपनी चपेट में इसने ले लिया.मंडी के दूसरे गांवों की तरफ ही यहां भी स्थिति काफी भयानक है. हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में और बारिश की आशंका है. अगर हुआ तो स्थिति एक बार फिर बिगड़ सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BRICS Summit में PM Modi ने Pahalgam Attack की निंदा की, कही ये बात