1 month ago

हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, इन दिनों हो रही भीषण बारिश (Himachal-Jammu Rain Flood) की वजह से भयानक तबाही मची है.  दोनों ही जगहों के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. जम्मू- कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबी नदी रौद्र रूप दिखा रही है. डोडा में बारिश और बाढ़ में 4 लोगों की जान जा चुकी है. माता वैष्णो देवी में अर्धकुमारी के पास हुई लैंडस्लाइड में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 34 हो गई है. खराब मौसम के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने से दुकानें बह गईं, इमारतें ढह गईं, राजमार्गों से संपर्क टूट गया और आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार शाम से राज्य में 12 बार अचानक बाढ़ आने, दो बड़े भूस्खलन और एक बार बादल फटने की सूचना मिली है. लाहौल और स्पीति जिले में 9, कुल्लू में 2 और कांगड़ा में अचानक 1 बाढ़ आई, जबकि चंबा जिले में बादल फटने की भी खबर है. 

ये भी पढ़ें-व्यास और तवी का तांडव... जम्मू-हिमाचल में तिनके की तरह बहे घर, सड़कें और पुल; खौफनाक है VIDEO

HIMACHAL JAMMU KSHMIR RAIN FLOOD LANDSLIDE LIVE...

Aug 27, 2025 21:10 (IST)

वैष्णो देवी में भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हुई

वैष्णो देवी में भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लगातार और भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 20 लोग घायल हो गए. वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर एक दिन पहले मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे भूस्खलन हुआ था. कटरा से मंदिर तक की 12 किमी की यात्रा के लगभग आधे रास्ते में एक स्थान पर भूस्खलन हुआ. बहुत से लोग इसकी चपेट में आ गए. मंदिर तक जाने के दो मार्ग हैं जिसमें हिमकोटि पैदल मार्ग पर सुबह से यात्रा स्थगित कर दी गई थी जबकि पुराने मार्ग पर दोपहर डेढ़ बजे तक यात्रा जारी थी. हालांकि मूसलाधार बारिश को देखते हुए यात्रा अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया गया है. 

Aug 27, 2025 21:05 (IST)

भारी बारिश के कारण जम्मू क्षेत्र में 58 ट्रेन रद्द

उत्तर रेलवे ने जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से हुई तबाही के मद्देनजर बुधवार को जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया जबकि 64 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर बीच में ही रोक दिया गया. एक दिन के निलंबन के बाद रेल यातायात बुधवार सुबह कुछ समय के लिए बहाल हुआ और जम्मू से छह ट्रेन रवाना हुईं. अधिकारियों ने बताया कि चक्की नदी क्षेत्र में बाढ़ और मिट्टी के कटाव के कारण यातायात फिर से रोकना पड़ गया. अगली सूचना तक ट्रेनें रद्द रहेंगी या उन्हें बीच में समाप्त कर दिया जाएगा. 

Aug 27, 2025 17:40 (IST)

फंसी 2 ट्रेनों के यात्रियों को गांववालों की मदद से खिलाया खाना

हिमाचल के जम्मू रीजन में भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया या फिर गंतव्य से पहले ही यात्रा खत्म कर दी. जम्मू तवी (JAT) से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) रूट और जम्मू तवी से बारी ब्राह्मणा (BLA) रूट भी प्रभावित हुआ है. खराब हालात को देखते हुए संगर और मनवाल रेलवे स्टेशन पर भी दो ट्रेनें रोकनी पड़ गईं. जब ट्रेनें घंटों तक फंसी रहीं तो यात्रियों खाने पहले पैंट्री कार में उपलब्ध भोजन दिया गया. फिर आसपास लोगों से मदद लेकर खाना खिलाया गया. 

Aug 27, 2025 16:20 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी संवेदना व्यक्त की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की घटना में लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है. राष्ट्रपति ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माता वैष्णो देवी मंदिर के यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की दुखद घटना अत्यंत कष्टदायक है. मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा राहत व बचाव कार्य में सफलता की कामना करती हूं.’’

Aug 27, 2025 16:16 (IST)

वैष्णो देवी भूस्खलन में लोगों की मौत दुखद: प्रधानमंत्री मोदी

वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में जानमाल के नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर भूस्खलन के कारण लोगों की जान जाने की खबर दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. मैं सभी के सुरक्षित और सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं. 

Aug 27, 2025 14:33 (IST)

जम्मू में 24 घंटे में 380 मिमी बारिश, सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों की भारी बारिश ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जम्मू में 380 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो 1910 में वेधशाला की स्थापना के बाद से सबसे अधिक है. इससे पहले का रिकॉर्ड 25 सितंबर 1988 का था, जब 270.4 मिमी बारिश हुई थी. 23 अगस्त 1996 को दर्ज 218.4 मिमी वर्षा का आंकड़ा भी पीछे छूट गया.

Advertisement
Aug 27, 2025 14:32 (IST)

Vaishno Devi Landslide Live:पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे मृतकों के शव

माता वैष्णोदेवी लैंडस्लाइड में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है. फिर इन शवों को उनके गृहनगरों को भेज दिया जाएगा.  माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड शव भेजने काी व्यवस्था देखेगा.

Aug 27, 2025 12:24 (IST)

कच्चे पहाड़ों की वजह से हिमाचल को हो रहा नुकसान- राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा पर कहा, "आपदा तो पूरे देश में आई हुई है. राजस्थान जैसे रेगिस्तान में भी इस प्रकार बाढ़ जैसे स्थिति आ गई है जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सब कच्चे पहाड़ हैं तो उसका नुकसान तो हो रहा है लेकिन सभी कार्रवाई में लगे हुए हैं.  

Advertisement
Aug 27, 2025 12:22 (IST)

पिछले तीन दिनों में 4 लोगों की मौत-डोडा DC

डोडा DC हरविंदर सिंह ने बताया, " IMD का जो अनुमान है उसके अनुसार आज से बारिश का दौर खत्म हो सकता है. आज से मौसम साफ होना भी शुरू हो चुका है. हमारे द्वारा जो राजमार्ग साफ़ करने और लोगों को राहत पहुंचाने के अभियान है वह शुरू हो चुके हैं. हमने अलग-अलग जगहों पर अधिकारियों की तैनाती की है. पिछले तीन दिनों में 4 लोगों की मौत हुई है. सौभाग्य से यह आंकड़ा बढ़ नहीं है. हम आशा कर रहे हैं कि हमें और नुकसान ना झेलना पड़े. हमारी अपील है कि मौसम खुलने के बाद भी जल निकायों के पास न जाएं.

Aug 27, 2025 12:17 (IST)

वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में 32 लोगों की मौत

वैष्णो देवी में भूस्खलन की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास बचाव अभियान अब भी जारी है जहां मंगलवार को भूस्खलन हुआ था.

Advertisement
Aug 27, 2025 11:21 (IST)

लैंडस्लाइड के बीच C-130 विमान राहत सामग्री लेकर जम्मू रवाना

जम्मू में हुए लैंडस्लाइड के बीच लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ के साथ सी-130 विमान जम्मू पहुंच रहा है. राहत और बचाव सामग्री लेकर सी130 और आईएल-76 विमान हिंडन से जम्मू के लिए जल्द उड़ान भरेंगे. चिनूक, एमआई-17 वी5 जैसे हेलीकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, पठानकोट जैसे सभी जगहों पर सक्रिय रूप से तैयार हैं.

Aug 27, 2025 11:06 (IST)

Jammu-Kashmir Rain Live: जम्मू संभाग में हल्की बारिश जारी

पुंछ और राजौरी जिलों को छोड़कर पूरे जम्मू संभाग में अभी भी बारिश हो रही है, हालांकि इसकी स्पीड है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक अपडेट शेयर किया है. 

Advertisement
Aug 27, 2025 11:05 (IST)

Jammu-Kashmir Rain Live: चिनाब नदी खतरे के निशान के करीब बह रही

जम्मू-कश्मीर में तवी नदी का जलस्तर कम हो गया है, लेकिन चिनाब नदी अभी भी खतरे के निशान के करीब बह रही है.

Aug 27, 2025 11:01 (IST)

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है.चंडीगढ़ कूल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यास नदी का पानी आने से भारी तबाही मची है.

Aug 27, 2025 10:57 (IST)

जम्मू के निकी तवी इलाके में 15 से 20 घर बहे

बारिश और बाढ़ की वजह से जम्मू के पीरखो इलाके में भारी नुकसान हुआ है. जम्मू के निकी तवी इलाके में 15 से 20 घर बह गए हैं.

Aug 27, 2025 10:10 (IST)

किन्नौर के नाथपा झूला के पास गिरी चट्टाने, हाईवे बंद

हिमाचल में भारी बारिश के चलते बड़े-बड़े लैंडस्लाइड हो रहे हैं. किन्नौर में नेशनल हाईवे 5 पर नाथपा झूला के पास भारी चट्टाने गिरी है,जिससे हाईवे बंद हो गया है और आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. बीआरओ मलबा हटाने में जुटा है. हाइवे को खोलने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.

Aug 27, 2025 09:38 (IST)

हिमाचल: कुल्लू से मनाली का संपर्क कटा, कई जगह सड़कों का नामोनिशान मिटा

बारिश और बाढ़ से हिमाचल का बुरा हाल है. ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने से ब्यास घाटी में भारी नुकसान हुआ है. कई जगह सड़कों का नामोनिशान मिट गया है. कुल्लू से मनाली का संपर्क कट गया है.

Aug 27, 2025 09:03 (IST)

जम्मू में हो रही बारिश की वजह से चिनाब नदी उफान पर है. जम्मू से 25 किलोमीटर दूर अखनूर में चिनाब नदी का जलस्तर अखनूर घाट को छू रहा है.

Aug 27, 2025 08:59 (IST)

 जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी मूसलाधार बारिश हो रही है.  निचले इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

Aug 27, 2025 08:54 (IST)

Vaishno Devi landslide Live: मैंने पत्थर गिरते देखे-चश्मदीद

 वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में घायल हुईं पंजाब के मोहाली की रहने वाली किरण ने उस दर्दनाक हादसे का भयावह मंजर बयां कर कहा, 'मैं दर्शन करने के बाद पहाड़ी से नीचे आ रही थी, तभी लोग चिल्लाने लगे. मैंने पत्थर गिरते देखे. मैं सुरक्षित जगह पर पहुंची, लेकिन घायल हो गई.'

Aug 27, 2025 08:23 (IST)

Vaishno Devi landslide Live: वैष्णो देवी लैंडस्लाइट में अब तक 9 मौत

जम्मू-कश्मीर में कटरा स्थित माता वैष्णो देवी रूट पर मंगलवार को अचानक हुए लैंडस्लाइट में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है.  यात्रा रूट पर अर्धकुवांरी के पास चट्टान, पेड़ और पत्थर ढलानों से नीचे गिरने से ये हादसा हुआ है.

Aug 27, 2025 07:54 (IST)

हिमाचल में भारी बारिश से अब तक 310 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है और 37 लोग लापता हैं. अब तक इस आपदा में  2454 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. कई जिलो में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है.

Aug 27, 2025 07:52 (IST)

माता वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड पर अमित शाह ने जताया दुख, CM उमर से की बात

जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में कई लोगों की मौत हो गई है.गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुथ जताते हुए  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है और केंद्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.

Aug 27, 2025 07:49 (IST)

जम्मू में बारिश बनी आफत, चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही

जम्मू में बारिश अभी भी जारी है, हालांकि इसकी स्पीड अब कम हो गई है.तवी नदी का जलस्तर कल की तुलना में कम है. इसने खतरे के निशान को पार नहीं किया है. लेकिन चिनाब नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है. चिनाब नदी के आसपास फंसे 5000 लोगों को निकालने के लिए प्रशासन सेना की मदद ले रहा है.

Aug 27, 2025 07:00 (IST)

जम्मू-कश्मीर: बारिश-लैंडस्लाइड से ऑप्टिकल फाइबर को नुकसान

दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से कई जगहों पर ऑप्टिकल फाइबर को नुकसान पहुंचा है. इस वजह से राज्य में इंटरनेट, मोबाइल फोन सेवा नेटवर्क प्रभावित हुआ है.

Aug 27, 2025 06:58 (IST)

जम्मू-कश्मीर- बारिश और लैंडस्लाइड से कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं ठप

जम्मू-कश्मीर में बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से मंगलवार को कई इलाकों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं ठप हो गई हैं. टेलिकॉम कंपनियां इन सेवाओं को बहाल करने पर काम कर रही हैं. 

Aug 27, 2025 06:47 (IST)

हिमाचल- व्यास नदी का रौद्र रूप, कुल्लू-मनाली में भारी तबाही

 हिमाचल में व्यास नदी ने रौद्र रूप धारण कर रखा है. इसके साथ-साथ कई पहाड़ी नदियां भी पूरे उफान पर है. इससे कुल्लू-मनाली में भारी तबाही का मंजर बिखड़ा पड़ा है. बाढ़-बारिश और नदियों के उफान के कारण कई जगह रास्ते बंद है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है.

Aug 27, 2025 06:46 (IST)

माता वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड से 6 की मौत

जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी में मंगलवार को अर्धकुमारी के पास हुई लैंडस्लाइड में 6  श्रद्धालुओं की मौत हो गई. 14 लोग यहां घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. खराब मौसम के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है.

Aug 27, 2025 06:45 (IST)

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश से तबाही

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से भयानक तबाही मची है. कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. डोडा में बादल फटने से तबी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. डोडा में बारिश और बाढ़ में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. 

Aug 27, 2025 06:44 (IST)

जम्मू-कश्मीर: डोडा समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

 जम्मू-कश्मीर में लगातार तीन दिन से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. इससे कई नदियां उफान पर है. जम्मू के डोडा समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है.

Aug 27, 2025 06:42 (IST)

हिमाचल में भारी बारिश से लैंडस्लाइड और बाढ़

 हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने से दुकानें बह गईं, इमारतें ढह गईं, राजमार्गों से संपर्क टूट गया और आवासीय इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: 'ज्योति भाभी' का 'देवर' भी आया मैदान में! | Bihar Elections 2025