राजीव शुक्ला
नई दिल्ली:
कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़त मिलने के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिमला पहुंच रहे हैं. बघेल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक थे.
राजीव शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीतती है तो वह जनता के हित में सबकुछ करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कड़ी मेहनत की और व्यापक स्तर पर प्रचार किया. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दोपहर 12.30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 38 और भाजपा 27 सीटों पर आगे है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Hyderabad Chiranjeevi Fan Death: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते-देखते थिएटर में फैन की मौत से सनसनी!














