हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पहाड़ से बस पर गिरा मलबा, 18 की मौत, सीएम सुक्खू ने जताया शोक

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल के बिलासपुर के झंडूता उपमंडल में भूस्खलन से एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें दस लोगों की मौत हुई
  • बस में सवार तीस लोग बरठीं के नजदीक पहाड़ी दरकने से मलबा गिरने के कारण दुर्घटना का शिकार हुए थे
  • CM सुक्खू ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठी क्षेत्र में मलारी गांव के पास भल्लू पुल के निकट एक भयानक हादसा हुआ, जहां सन्तोषी बस पहाड़ी के नीचे दब गई. बस पिछड़े क्षेत्र कोटधार के मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. इसी बीच भारी वर्षा के चलते अचानक पूरी की पूरी पहाड़ी बस के ऊपर आ गिरी. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया और मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि आठ बजे तक बचाव दल ने 18 शव  निकाले गए हैं, जबकि दो बच्चियां भी सुरक्षित बाहर निकाली गई हैं.

प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त राहुल कुमार तथा एसपी संदीप धवल के नेतृत्व में राहत कर बचाव कार्य जारी है. जेसीबी मशीन से मलबे को हटाकर शवों को निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें 30-35 के लगभग सवारियां थी.

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. वह आज कुल्लू के दशहरा में भाग लेने के लिए गए थे. वहीं झंडुता के विधायक जीतराम कटवाल भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी राहत कार्यों का जायजा लिया और इस घटना पर दुख प्रकट किया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री शिमला से पूरे हालात की लगातार निगरानी रख रहे हैं. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.

Advertisement

अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में लैंडस्लाइड होने से कई लोगों की मृत्यु होना बेहद दुखद है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें संबल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. बचाव कार्य जारी होने का समाचार है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Featured Video Of The Day
Raebareli दलित हत्याकांड, चोर समझ पीट-पीटकर मारा, Rahul Gandhi का नाम लिया तो मचा बवाल | Yogi | UP