हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्‍याशियों की पहली सूची

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने 46 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. मंगलवार देर शाम को पार्टी की ओर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने 46 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. मंगलवार देर शाम को पार्टी की ओर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, को टिकट दिया गया है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में 12 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. वहीं नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. 27 अक्टूबर को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी होगी. नामांकन वापस लेने की तारीख 29 अक्टूबर रखी गई है. 

चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद हिमाचल में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने जहां अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं BJP की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दिल्ली में बैठक चल रही है.

बिलकिस बानो के गुनहगारों की रिहाई को लेकर आपत्तियों को किया गया था नजरअंदाज