200 फीट गहरी खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर, 2 लोग की मौत और 20 घायल, हिमाचल के मंडी में बड़ा हादसा

टेंपो ट्रैवलर 200 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में 2 की लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए हैं. अभी तक दुर्घटना में कारणों का पता नहीं चल पाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंडी:

हिमाचल के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल (Himachal Bus Accident) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि  20 लोग घायल हो गए. यह हादसा मंगलवार सुबह सरकाघाट के पटड़ीघाट क्षेत्र में कलखर के समीप उस समय हुआ, जब ठाकुर कोच की एक निजी बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस बलद्वाड़ा से मंडी की ओर जा रही थी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने कई घायलों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए रवाना किया.

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त बस में लगभग 25 से अधिक यात्री सवार थे. जानकारी के अनुसार, बस के नीचे एक व्यक्ति दब गया है और चालक भी बुरी तरह बस के अंदर फंसा हुआ है. दोनों को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है.

सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क की खराब स्थिति और चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है. सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क की खराब स्थिति और चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है.

Advertisement

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने निजी बस के खाई में गिरने की पुष्टि की है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sawan 2025: किस चीज से Rudrabhishek करने से क्या पुण्य मिलता है? जानें पंडित जी से | Shiva | NDTV
Topics mentioned in this article