हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जयराम ठाकुर राज्य की सिराज विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चेतराम को हराकर 33256 मत पाकर विजयी रहे हैं.
सिराज विधानसभा मंडी लोकसभा क्षेत्र में आती है, जिसका प्रतिनिधित्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कर रही हैं. उन्होंने उपचुनाव में जीत हासिल की थी.
गौरतलब है कि हिमाचल में पिछले करीब चार दशक के इतिहास में सरकार में रहने वाली पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करने में असफल रही है. फिलहाल हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को पछाड़ते हुए कांग्रेस जीत की ओर बढ़ती नज़र आ रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Donald Trump की नजर दुनिया के सबसे ‘गंदे तेल’ पर! Venezuelan Oil बनेगा Climate Bomb? | Full Analysis














