हिजाब विवाद में कूदे सियासी दल : आप, कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. एनडीटीवी से बातचीत करते हुए विपक्ष ने इसकी निंदा की तो वहीं बीजेपी ने इसे हिंदुस्तान में तालिबानी सोच को विकसित करने का षड्यंत्र करार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
हिजाब विवाद को देखते हुए जहां एक तरफ सरकार ने तीन दिन तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं
नई दिल्ली:

कर्नाटक (Karnataka) में शैक्षणिक संस्‍थानों में हिजाब (Hijab Row) को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में बढ़ते विवाद को देखते हुए जहां एक तरफ सरकार ने तीन दिन तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं तो वहीं मामला हाईकोर्ट की बड़ी बेंच में पहुंच गया है. अब बुधवार को शिक्षण संस्‍थानों के नजदीक सभी तरह के जमावड़ों और प्रदर्शनों  पर दो सप्‍ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इस बीच नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. एनडीटीवी से बातचीत करते हुए विपक्ष ने इसकी निंदा की तो वहीं बीजेपी ने इसे हिंदुस्तान में तालिबानी सोच को विकसित करने का षड्यंत्र करार दिया.

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवेगौड़ा ने कहा कि यह मेरे द्वारा देखी गई सबसे बुरी घटनाओं में से एक है. यह सबसे बुरी चीजों में से एक है. कानून-व्यवस्था विफल हो गई है. राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर डरी हुई और चिंतित है, इसलिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पिछले 5 दिनों से मामला चल रहा है. राज्य सरकार को हस्तक्षेप करके आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए.

कर्नाटक में हिजाब विवाद : सभी स्कूल-कॉलेज तीन दिन बंद रहेंगे, सीएम बसवराज बोम्मई का आदेश

उधर, शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हिजाब विवाद पर कहा कि जिस तरह से एक लड़की को कुछ लोगों ने कैमरे पर घेरा और नारेबाजी की, वह बेहद निंदनीय है. भगवा हिुंदुओं के लिए एक होली कलर है, जो सिखाता है कि महिलाओं का सम्मान होना चाहिए. जो लोग लड़की का घिराव कर रहे थे, वह गुंडे थे. धार्मिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों को इस विवाद से दूर रहना चाहिए.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बेटी तो बेटी होती है, चाहे वह हिंदू की हो, मुसलमान की हो, सिख की हो या इसाई की हो. बेटी सभी की इज्जत होती है. उसकी इज्जत के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम का नाम लेकर आप एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे हैं, यह सारी दुनिया ने देखा है. इस विवाद को बढ़ावा भारतीय जनता पार्टी दे रही है.

Advertisement

कर्नाटक हिजाब विवाद पर बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा, ''स्कूल शिक्षा के लिए होते हैं और वहां धार्मिक मामलों को नहीं ले जाना चाहिए. हर स्कूल में एक यूनिफॉर्म होती है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. आप स्कूल के बाहर जो चाहें पहन सकते हैं.''

Advertisement

हिजाब विवाद : बेंगलुरु में सभी स्‍कूलों-कॉलेजों के नजदीक प्रदर्शनों पर दो हफ्ते तक प्रतिबंध लगाया गया

वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने इसे हिंदुस्तान में तालिबानी सोच को विकसित करने का षड्यंत्र करार दिया. राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि हिजाब विवाद हिंदुस्तान में तालिबानी सोच को विकसित करने का एक षड्यंत्र है और विद्या के केंद्रों को तबाह करने की एक साजिश है. आप हिजाब पहनकर स्कूल कॉलेजों में क्यों आते हैं? स्कूल का ड्रेस कोड होता है, उसका कठोरता से पालन होना चाहिए.

Advertisement

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को कांग्रेस नेताओं पर हिजाब विवाद को लेकर राज्य में तनाव पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेता कर्नाटक में जलती आग में घी डाल रहे हैं." मंत्री ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार के इस दावे का भी खंडन किया कि एक कॉलेज में एक छात्र ने राष्ट्रीय ध्वज को भगवा ध्वज से बदल दिया. उन्होंने कि शिवकुमार ने छात्रों पर राष्ट्रीय ध्वज को नीचे उतारने का झूठा आरोप लगाया है, कॉलेज में कोई तिरंगा नहीं लगा था. 

हिजाब विवाद : कर्नाटक हाईकोर्ट में इस केस पर अब बड़ी बेंच करेगी सुनवाई

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?
Topics mentioned in this article