कृषि कानून: किसानों की कुछ मांगें मान सकती है सरकार: सूत्र

Farmer's Protest: सूत्रों के मुताबिक, सरकार किसानों की कुछ मांगों को मानने के लिए तैयार है. साथ ही जरूरत पड़ी तो कृषि क़ानूनों में कुछ संशोधन हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Farmers Protest Updates: किसानों के साथ बैठक से पहले पीएम आवास पर बड़ी बैठक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन शनिवार को भी जारी है. कृषि कानूनों पर गतिरोध को खत्म करने के लिए आज सरकार और किसानों संगठनों के बीच बैठक होनी है. किसान संगठनों के साथ चर्चा से पहले आज प्रधानमंत्री आवास (PM Residence) पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर अहम बैठक हुई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे. 

यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब आज दोपहर में किसान संगठनों के साथ सरकार बातचीत करने वाली है. सरकार की कोशिश कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने की है. किसानों के साथ पिछली बैठक में सरकार ने नरमी के संकेत दिए थे.

सूत्रों के मुताबिक, सरकार किसानों की कुछ मांगों को मानने के लिए तैयार है. साथ ही जरूरत पड़ी तो कृषि क़ानूनों में कुछ संशोधन हो सकते हैं.

किसानों के साथ आज होने वाली बातचीत में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश मौजूद होंगे. ये उन बिंदुओं पर विचार-विमर्श करेंगे, जो किसान नेताओं ने उठाए थे और उसका समाधान पेश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने उन प्रावधानों के संभावित समाधान पर काम किया है, जिन पर किसान नेताओं ने आपत्तियां जताई हैं.

सरकार ने शनिवार को गतिरोध भंग होने की उम्मीद जताई है ताकि किसानों का विरोध प्रदर्शन जल्द से जल्द खत्म हो. वहीं किसानों का कहना है कि इन कानूनों में कई खामियां और कमियां हैं और इन्हें संशोधन नहीं किया जा सकता है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots
Topics mentioned in this article