हाईकोर्ट ने DMRC से मांगी बैंक खातों की डिटेल, जानिए पूरा मामला

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत ने कहा कि डीएमआरसी की संपत्तियों को कुर्क करने की अनुमति नहीं है, लेकिन इसके बैंक खातों के संबंध में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है. यहां, संपत्तियों को धारा 89 (मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम, 2002) के अनुसार कुर्क नहीं किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मध्यस्थता पंचाट ने डीएमआरसी को आदेश दिया था कि वह डीएएमईपीएल को 4,600 करोड़ रुपये का भुगतान करे.
नई दिल्ली:

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी के पक्ष में आये 4,600 करोड़ रुपये के मध्यस्थता फैसले के निष्पादन के संबंध में अपने बैंक खातों का विवरण होना चाहिए. न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की एकल पीठ ने कहा कि डीएमआरसी के पास अपने बैंक खातों में 1642.69 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं और यदि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (डीएएमईपीएल) निगम के अपने ऋणों को अधिनिर्णय की सीमा तक लेने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करना चाहता है तो अदालत उसे ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है.

कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान कैमरे पर महिला के साथ इंटिमेट होता दिखा वकील, लाइसेंस निलंबित

न्यायमूर्ति कैत ने कहा कि अगर उसके पास एस्क्रो खाते में पैसा है तो कम से कम यह बैंकों के साथ पुनर्गठन आदि के लिए सौदेबाजी कर सकता है. मान लीजिए कि यह आपको कुल देनदारी देता है, उधारदाताओं को भुगतान करने के लिए, यह सौदेबाजी की शक्ति खो देगा. यह एक डिक्री धारक है, आप (डीएमआरसी) एक निर्णय देनदार हैं. यदि आपका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो कोई समस्या नहीं है. लेकिन जब वह इसे स्वीकार नहीं कर रहा है, तो यह अदालत आपको प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है.

न्यायमूर्ति कैत ने कहा कि डीएमआरसी की संपत्तियों को कुर्क करने की अनुमति नहीं है, लेकिन इसके बैंक खातों के संबंध में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है. यहां, संपत्तियों को धारा 89 (मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम, 2002) के अनुसार कुर्क नहीं किया जा सकता है. अदालत के पास यह विकल्प बचा है कि बैंक खाते में कितना पैसा बचा है. इसका ध्यान रखा जा सकता है.

Advertisement

अदालत ने आदेश दिया कि डीएमआरसी को दिल्ली या दिल्ली के बाहर बैंक खातों का विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है. हलफनामे में यह भी उल्लेख किया जाएगा कि किसी विशेष खाते में कितनी राशि पड़ी है.

Advertisement

मेडिकल कॉलेजों में सभी सीनियर पोस्ट को भरे यूपी सरकार, इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश

डीएएमईपीएल के वकील ने डीएमआरसी के हलफनामे पर भरोसा करते हुए कहा कि निगम के पास 17 दिसंबर को उसके बैंक खातों में 5800 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें 1642 करोड़ रुपये उसकी कमाई है और 2400 करोड़ रुपये से अधिक और 1700 करोड़ रुपये क्रमश: इसकी परियोजना आवंटन निधि और जमा निधि है. वह डीएएमईपीएल के पक्ष में आए 4,600 करोड़ रुपये के मध्यस्थता फैसले में अगले 48 घंटों में एक एस्क्रो खाते में 1,000 करोड़ रुपये जमा करेगी. वह डीएएमईपीएल को देय 4,600 करोड़ रुपये के भुगतान के एवज में उसपर बकाया कर्ज का भार उठाने के लिए भी तैयार है.

Advertisement

मध्यस्थता पंचाट ने डीएमआरसी को आदेश दिया था कि वह डीएएमईपीएल को 4,600 करोड़ रुपये का भुगतान करे. इस बारे में डीएमआरसी की तरफ से दायर तमाम याचिकाएं निरस्त हो चुकी हैं. उच्चतम न्यायालय ने भी गत 23 नवंबर को अपने फैसले पर पुनर्विचार की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी. मामले की अगली सुनवाई अब जनवरी में होगी.

Advertisement

बहादुर शाह जफर की रिश्तेदार ने ठोका लाल किले पर दावा, कोर्ट ने कहा- 'इतने सालों से क्या कर रही थीं'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: जब Shiv Sena प्रमुख Bal Thackeray की गिरफ्तारी से सिहर उठी थी Mumbai
Topics mentioned in this article