हेयर कलर और शैंपू की बोतलों में हेरोइन भरकर तस्करी करना चाह रहे थे.
नई दिल्ली:
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रविवार को दो यात्रियों के पास से करीब आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 53 करोड़ रुपये आंकी गई है. अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दो यात्री अफगान नागरिक हैं, जो दुबई के रास्ते तेहरान से भारत आए थे. अधिकारियों ने बताया कि दोनों अफगानी नागरिक कम से कम 30 बोतल हेयर कलर और दो बोतल शैंपू में ड्रग्स छिपाकर तस्करी करना चाह रहे थे.
अधिकारियों ने कहा कि हाल के दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने इस साल दिसंबर 2020 और जून के बीच 600 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की है. उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 14 मामलों में 18 विदेशियों और दो भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है.
Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें