दोबारा सीएम बनने के बाद पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन, लगभग 3 साल बाद हुई दोनों की मुलाकात

दोबारा सीएम बनने के बाद पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन, लगभग 3 साल बाद हुई दोनों की मुलाकात

विज्ञापन
Read Time: 1 min

दोबारा सीएम बनने के बाद पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन, लगभग 3 साल बाद हुई दोनों की मुलाकात हुई है. बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद भी यह उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात हुई है. हेमंत सोरेन और नरेंद्र मोदी के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीरों को पीएमओ के एक्स हैंडल पर शेयर किया है. 

एनडीटीवी के रिपोर्ट मनीष कुमार ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी लेकिन इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. सबसे पहली बात यह है कि 3 साल बाद पीएम मोदी, हेमंत सोरेन से मुलाकात के लिए तैयार हुए हैं. हेमंत सोरेन के करीबियों का कहना है कि जिस प्रकार झारखंड उच्च न्यायलय ने उन्हें जमानत दी और उनके खिलाफ मामलों को एक तरह से निरस्त कर दिया है और इस वजह से वह झारखंड की राजनीति में हाई मोरल ग्राउंड लेकर चल रहे हैं. 

झारखंड हाई कोर्ट से यदि उन्हें सिर्फ जमानत मिली होती और उनके खिलाफ मामले अभी भी उसी तरह से चल रहे होते तो शायद ऐसी परिस्थिति नहीं होती. 

Featured Video Of The Day
चीन फिर फैला रहा है Corona Virus?
Topics mentioned in this article