जेल में बंद हेमंत सोरेन की आज शादी की सालगिरह, पढ़ें- पत्नी कल्पना सोरेन का भावुक पोस्ट

आज हेमंत सोरेन (Henamt Soren Kalpana Soren Wedding Anniversary) की शादी की 18वीं सालगिरह है, इस मौके पर जेल में बंद पति को याद कर पत्नी कल्पना सोरेन ने एक भावुक पोस्ट एक्स पर लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
शादी की सालगिरह पर कल्पना सोरेन ने पति हेमंत सोरेन को किया याद.
नई दिल्ली:

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren Wedding Anniversary) की शादी की आज 18वीं सालगिरह है. इस मौके पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने एक भावुक नोट लिख विश्वास जताया कि वह जल्द ही घर लौटेंगे. कल्पना सोरेन ने एक्स पर लिखा कि हेमंत सोरेन इस विशेष दिन पर अपने परिवार के साथ नहीं हैं. उन्हें विश्वास है कि वह जल्द ही इस "साजिश" को हरा देंगे और घर लौट आएंगे. बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, वह पिछले एक हफ्ते से जेल में हैं. कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन की एक्स प्रोफ़ाइल से पोस्ट किया, "हेमंत जी झुके नहीं क्योंकि वह झारखंड की पहचान की रक्षा करना चाहते थे. उन्होंने इस साजिश से लड़ना पसंद किया और खुद को इस उद्देश्य के लिए समर्पित कर दिया."

ये भी पढ़ें-"हेमंत सोरेन के पास अवैध जमीन है": BJP की तरफ से जारी वीडियो में शख्स का दावा

हेमंत सोरेन की शादी की सालगिरह

कल्पना सोरेन ने लिखा, "आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, लेकिन हेमंत जी अपने परिवार के बीच नहीं हैं और अपने बच्चों के साथ नहीं हैं. विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे. मैं एक वीर झारखंडी योद्धा की जीवन साथी हूं. आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी. हेमंत जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी."

Advertisement

हेमंत सोरेन का बीजेपी पर गंभीर आरोप

बता दें कि जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को कई बार पूछताछ के लिए बुलाने के बाद भी पेश न होने पर गिरफ्तार किया गया है. हालांकि सोरेन ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने बीजेपी पर लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था. अब उनकी जगह उनके करीबी सहयोगी और JMM के सीनियर नेता चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बन गए हैं.  

Advertisement

पहले कल्पना का नाम, फिर चंपाई को बनाया CM

नई सरकार ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट भी आसानी से पास कर लिया. पहले चर्चा थी कि राज्य की कमान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को सौंपी जा सकती है. लेकिन परिवार और पार्टी में इस पर सहमति नहीं बन सकी. पार्टी विधायक और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने सवाल किया था कि कल्पना, विधायक नहीं हैं और उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है, उनको शीर्ष पद कैसे दिया जा सकता है. इसके बाद आपसी सहमति से चंपाई सोरेन को सीएम के लिए चुन लिया गया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India