"हेलो मुंबई...", मयानगरी में खुलने वाले देश के पहले एप्पल स्टोर को लेकर टिम कुक ने किया ट्वीट 

टिम कुक अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. एक बयान के मुताबिक कुक ने कहा कि भारत में बेहद सुंदर संस्कृति और एक अविश्वसनीय ऊर्जा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मुंबई में खुलेगा एप्पल का पहला स्टोर
नई दिल्ली:

एप्पल भारत में अपना पहला स्टोर खोलने जा रहा है. मुंबई में खुलने वाले इस स्टोर को लेकर जहां एप्पल उपभोक्ताओं में उत्साह दिख रहा है वहीं कंपनी के सीईओ टिम कुक भी खासे एक्साइटेड हैं. मंगलवार को मुंबई में खुलने वाले देश पहले इस स्टोर को लेकर टिम कुक ने एक ट्वीट भी किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हेलो मुंबई...हम कल खोने जाने वाले अपने नए स्टोर में उपभोक्ताओं का स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. इसके ट्वीट के साथ ही उन्होंने भारत का झंडा भी लगाया. कुक ने सोमवार शाम को स्टोर पर एप्पल के कर्मचारियों के साथ एक फोटो भी ट्वीट की. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिम कुक इस स्टोर के उद्घाटन के मौके पर अपने उपभोक्ताओं के स्वागत के लिए मंगलवार को स्टोर पर मौजूद रहेंगे. 

25 साल पूरे होने का जश्न मना रही है एप्पल

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि एप्पल भारत में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही है और इस सप्ताह कंपनी देश में अपने पहले एप्पल स्टोर के उद्घाटन के साथ एक बड़े विस्तार की ओर बढ़ने जा रही है. एप्पल अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई में खोलेगी. इसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली में दूसरा आधिकारिक स्टोर शुरू किया जाएगा. एप्पल ने कहा कि दोनों स्टोर को स्थानीय जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है. ग्राहकों के लिए खोलने से एक दिन पहले 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले मुंबई स्टोर को मीडिया के लिए खोला गया.

पीएम मोदी से भी मिलेंगे कुक

खबरों के मुताबिक कुक अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. एक बयान के मुताबिक कुक ने कहा कि भारत में बेहद सुंदर संस्कृति और एक अविश्वसनीय ऊर्जा है. हम इसके विस्तृत इतिहास, अपने ग्राहकों का समर्थन करने, स्थानीय समुदायों में निवेश करने और मानवता की सेवा करने वाले नवाचारों के साथ बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं.

स्टोरी महिला कर्मचारियों की संख्या आधी होगी

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा कारोबार) डिएड्रे ओ'ब्रायन ने कहा कि स्टोर में मौजूद 100 लोगों की मजबूत टीम 18 भारतीय भाषाओं में बात करने में सक्षम होगी. उन्होंने कहा कि कंपनी देश में 2,500 लोगों को रोजगार देती है और उसने अपने ऐप इकोसिस्टम के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से 10 लाख नौकरियां सृजित करने में मदद की है.स्टोर में महिला कर्मचारियों की संख्या करीब आधी है. भारत से वित्त वर्ष 2022-23 में एप्पल का निर्यात पांच अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने का अनुमान है. यह आंकड़ा भारत में बने फोन के कुल निर्यात का आधा है.

एप्पल एयरपोड्स 3 में बहुत कुछ एयरपोड्स प्रो जैसा, लेकिन अलग है अंदर की कहानी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: कोलकाता गैंगरेप केस में आरोपी Manojit का DNA मैच | Breaking News
Topics mentioned in this article