खौफनाक! उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में जब कार पर चढ़ गया हेलिकॉप्टर, देखिए तस्वीरें

हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह लोग सवार थे और वे बाल-बाल बच गए. मामूली रूप से घायल हुए पायलट को अस्पताल ले जाया गया है. हेलीकॉप्टर को हवा में असंतुलित होकर सड़क पर आपात स्थिति में उतरते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुद्रप्रयाग:

उत्तराखंड के केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को शनिवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद रुद्रप्रयाग जिले में राजमार्ग पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीर्थयात्री और पायलट सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर ने बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण इसे आपात स्थिति में सिरसी के निकट राजमार्ग पर उतारना पड़ा.

तस्वीरें में देखा जा सकता है कि केस्ट्रेल एविएशन का हेलीकॉप्टर राजमार्ग के बीच में खड़ा है और यह रिहायशी इमारतों के बहुत करीब था. उसके ‘टेल रोटर' से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह लोग सवार थे और वे बाल-बाल बच गए. मामूली रूप से घायल हुए पायलट को अस्पताल ले जाया गया है. हेलीकॉप्टर को हवा में असंतुलित होकर सड़क पर आपात स्थिति में उतरते हुए देखा गया.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, हेलीपैड से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद पायलट को एक संदिग्ध समस्या की सूचना दी गई. जवाब में, उन्होंने हेलीपैड के निकट सड़क पर हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा. डीजीसीए ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

पायलट को पीठ दर्द की शिकायत के कारण जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इसने बताया कि हेलीकॉप्टर ने अपराह्न 12.52 बजे बड़ासू (सिरसी) हेलीपैड से उड़ान भरी थी. डीजीसीए ने बताया कि मौके पर आकलन के लिए एक टीम भेजी जा रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: RJD के निशाने पर Deputy CM Vijay Sinha, ये है वजह | Tejashwi Yadav