हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी; नाले में बहने लगा ग्लेशियर, 433 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 48 घंटों से लगातार हिमपात के चलते पहाड़ बर्फ से लद गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बर्फबारी के चलते पहाड़ और घर बर्फ से ढंक गए हैं.
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के चम्बा,भरमौर के सामरा नाला में रविवार को झरने की तरह बर्फ बहने लगी. ताज़ा बर्फबारी के बाद इस सीजन में और साल 2024 का यह पहला मौका है जब ग्लेशियर बहता हुआ नजर आया. यह ग्लेशियर  सैलानियों के साथ-साथ सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हिमाचल में बर्फबारी जारी है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते तीन नेशनल हाईवे समेत प्रदेश भर में 433 सड़कें बंद हो गई हैं. शुक्रवार की रात में सोलंगनाला से 2,000 वाहनों में फंसे करीब 10 हजार सैलानियों को सुरक्षित मनाली पहुंचा दिया गया है.

हिमाचल के कई इलाकों में पिछले 48 घंटों से लगातार हिमपात के चलते पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं. कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, चंबा और कांगड़ा जिले के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. 

भारी बारिश-बर्फबारी के चलते  नेशनल हाईवे समेत प्रदेश भर में 433 सड़कें बंद हो गई हैं. लाहौल के तिंदी से दो लोगों को रेस्क्यू किया गया है. सिस्सू, शाशिन नर्सरी व आसपास के इलाकों में करीब 50 सैलानी फंसे हैं, मगर सभी होटलों और होमस्टे में सुरक्षित हैं. उधर, मौसम के बदले मिजाज के चलते हिमाचल प्रचंड ठंड से कांप गया है.

बारिश और बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ इलाकों में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे गिरने की आशंका है. कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, काजीगुंड, कोनीबल, कुपवाड़ा, कोकेरनाग, हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे तक गिर सकता है. 

यह भी पढ़ें -

यहां कंपा नहीं; जमा रही ठंड, जानिए देश में कहां सर्दी का '-0' डिग्री टॉर्चर

कश्मीर में बर्फ, दिल्ली में बारिश... टूटा 101 साल का रिकॉर्ड; जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 29 उम्मीदवारों का एलान
Topics mentioned in this article