गुजरात में आफत बनी मूसलाधार बारिश, पिछले दो दिन में नौ लोगों की मौत

मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि विभिन्न जिलों में शनिवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है और रविवार तथा सोमवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राज्य में पिछले दो दिन में वर्षा जनित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हुई है.
अहमदाबाद:

गुजरात में पिछले 30 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश आफत बनी हुई है और वर्षा जनित घटनाओं में पिछले दो दिन में राज्य में नौ लोगों की मौत हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 30 घंटों में 200 मिमी से ज्यादा वर्षा हुई है.

अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि विभिन्न जिलों में शनिवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है और रविवार तथा सोमवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.

उन्होंने कहा, जूनागढ़, जामनगर, मोरबी, कच्छ, सूरत और तापी जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

अधिकारी ने बताया कि कई शहरों और कस्बों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति है, शुक्रवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों की सड़कें बंद हो गई हैं.

राज्य आपात ऑपरेशन केन्द्र (एसईओसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक, पिछले 30 घंटों में राज्य के 37 तालुका में 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है.

आंकड़ों के अनुसार, तापी जिले के व्यारा तालुक में शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक, पिछले 30 घंटों में 299 मिमी बारिश हुई है.

Advertisement

आंकड़ों के अनुसार, व्यारा के बाद 298 मिमी बारिश के साथ जूनागढ़ दूसरे नंबर पर रहा. वहीं तापी के वालोद तालुका में 288 मिमी, सूरत के महुवा में 256, जामनगर शहर में 236, सूरत के बारदोली में 223 और तापी के डोलवान में 206 मिमी बारिश हुई है.

एसईओसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 15 तालुकों में 40 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है जबकि जामनगर जिले के जामनगर तालुका में 177 मिमी बारिश हुई है.

Advertisement

मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, गांधीनगर, खेड़ा, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरुच, सूरत, नवसारी और वलसाड जिलों में शनिवार को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है जबकि रविवार और सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

एसईओसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में पिछले दो दिन में वर्षा जनित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

विज्ञप्ति के अनुसार, बृहस्पतिवार को दीवार गिरने की घटनाओं में पंचमहल जिले में चार बच्चों और आणंद जिले में दो बच्चों की मौत हो गई.

विज्ञप्ति के अनुसार, इसके अलावा बृहस्पतिवार को जामनगर और अरवाल्ली जिलों में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि शुक्रवार को अमरेली जिले के लाठी तालुका में एक महिला बाढ़ के पानी में डूब गई.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Best Of Election Carnival में देखिए जनता के सवाल पर नेता जी के जवाब