बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, नवी मुंबई में दीवार गिरने से दबे कई वाहन, कल भी भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई में भारी बारिश के दौरान नवी मुंबई में एक इमारत के पीछे की ओर बनी सुरक्षा दीवार अचानक से ढह गई, जिससे वहां खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई :

मुंबई में सोमवार को जमकर बारिश हुई. इसके कारण निचले इलाके जलमग्‍न हो गए. साथ ही मुंबई की बारिश का यातायात सेवाओं पर भी असर पड़ा. इसके चलते सड़क, रेल और मेट्रो रेल सेवाएं बाधित हुईं. वहीं नवी मुंबई के वाशी सेक्टर 17 में वाशी प्‍लाजा की दीवार ढह गई. इसके कारण कई वाहनों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि गनीमत रही कि कोई जीवन हानि नहीं हुई.  आईएमडी ने मुंबई में कल भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. 

मुंबई और उपनगरीय इलाकों में आज जब लोग सोकर उठे तो बारिश हो रही थी. बीच-बीच में कई जगहों पर भारी बारिश हुई और इससे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया. इसके कारण मध्य और पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हुई और यह सेवाएं देर से चल रही थीं.  भारी बारिश के बाद मुंबई में अंधेरी सबवे बंद हो गया. 

रेलवे की सेवाएं 20 से 30 मिनट देरी से चलीं

कुछ यात्रियों ने दावा किया कि सुबह के व्यस्त समय में मध्य रेलवे की सेवाएं 20 से 30 मिनट देरी से चलीं. दोपहर में आजाद नगर स्टेशन पर ओवरहेड तारों पर प्लास्टिक शीट गिरने के बाद घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा लाइन पर मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही.

मुंबई मेट्रो वन ने ‘एक्स' पर बताया, ‘‘अब सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. तेज हवाओं के कारण, पास के एक निर्माण स्थल से एक प्लास्टिक शीट उड़कर आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिकल लाइन पर गई थी, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं.''

नवी मुंबई में गिरी दीवार, कई वाहन दबे

नवी मुंबई के वाशी सेक्टर 17 क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध वाशी प्लाजा इमारत के पास आज सुबह एक भीषण दुर्घटना घटी. इस इमारत के पीछे की ओर बनी सुरक्षा दीवार अचानक ढह गई, जिससे वहां खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बहुत से लोग डर गए.  

साथ ही सुबह से ही नवी मुंबई क्षेत्र में लगातार रिमझिम बारिश हो रही थी और इसका असर इस दुर्घटना में स्पष्ट रूप से देखा गया. माना जा रहा है कि बारिश के कारण मिट्टी खिसकने से दीवार गिर गई. 

Advertisement

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दीवार ढहने से करीब 8 से 10 चार पहिया वाहनों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर अग्निशमन दल, पुलिस और नवी मुंबई महानगरपालिका की आपदा प्रबंधन टीम तुरंत पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया. स्थानीय नागरिकों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण दीवार के नीचे की मिट्टी खिसकी होगी, जिससे यह दुर्घटना घटी.

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने मुंबई में कल भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. मुंबई के लिए आईएमडी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बारिश के मद्देनजर नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बीएमसी ने हेल्‍पलाइन नंबर 1916 जारी किया है. 

Advertisement

मंगलवार को अपराह्न 3.31 बजे 4.21 मीटर का उच्च ज्वार आने की संभावना है, इसके बाद मंगलवार तड़के 3.31 बजे 3.44 मीटर का एक और उच्च ज्वार आ सकता है. मंगलवार को सुबह 9.10 बजे 1.33 मीटर का निम्न ज्वार आने का पूर्वानुमान है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Red Fort Blast: आतंकी उमर के खिलाफ एक्शन पर Mehbooba Mufti का बयान | Breaking News
Topics mentioned in this article