चेन्‍नई में भारी बारिश से लोगों के घरों में घुसा पानी, सड़कें भी जलमग्‍न

चेन्नई के केके नगर के लोगों को घुटने तक गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ा. अन्ना नगर में कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई कारें और दोपहिया वाहन सड़कों पर भरे पानी के कारण आंशिक रूप से जलमग्न नजर आई. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

कई कारें और दोपहिया वाहन सड़कों पर भरे पानी के कारण आंशिक रूप से जलमग्न नजर आई. 

चेन्नई:

चेन्नई (Chennai) में रात भर से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है. आज सुबह साढ़े आठ बजे तक 21 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आज सुबह भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी. दक्षिण चेन्नई में मदिपक्कम के पास पुजिथिवाक्कम में रहने वाली पर्यावरण पत्रकार संगीता राजेश ने बताया कि कैसे पानी उनके अपार्टमेंट में घुस गया. उन्होंने कहा, "कार पार्किंग में ही तीन फीट पानी है. नजदीक के तीन निर्माणाधीन स्थलों ने बारिश के पानी को रोक दिया है और पानी घरों में घुस रहा है."

चेन्नई के केके नगर के लोगों को घुटने तक गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ा. आज सुबह एयरपोर्ट पर अपने पिता को छोड़ने के लिए गए डॉ. राघवन ने कहा, "केके नगर के अंदरूनी हिस्से में सभी चौराहों पर घुटनों तक पानी है, जिसने क्षेत्र के अधूरे सीवेज / मेट्रो वाटरवर्क्स को मुश्किल और खतरनाक बना दिया है." अन्ना नगर में कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई कारें और दोपहिया वाहन सड़कों पर भरे पानी के कारण आंशिक रूप से जलमग्न नजर आई. 

देश में सितंबर और अक्टूबर में भारी वर्षा की 125 घटनाएं, 5 वर्षों में सबसे अधिक: IMD

चेन्‍नई की रहने वाली मैरी बानो ने कहा, 'कुछ घरों में पानी घुस गया है. कुछ इलाकों में कमर तक पानी है. मेरी लेन में 10 वीं गली में ड्रेनेज ब्‍लॉक है, जिसके कारण पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई है और बिजली भी नहीं है.'

Advertisement

बिहार औऱ बंगाल के कई जिलों में भी उत्तराखंड जैसी रिकॉर्ड बारिश हुई, मौसम विभाग का अलर्ट

चेन्नई के आसपास की सभी झीलें भर गई हैं और आज दोपहर चेम्बरमबक्कम झील से पानी छोड़ा जाना तय है. 85.4 फीट ऊंची झील में जल स्तर 82.35 फीट तक पहुंच चुका है. अधिकारियों ने कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में विशेष रूप से अडयार नदी के तट पर बाढ़ की चेतावनी जारी की है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article