दिल्ली-NCR से राजस्थान तक मौसम सुहाना, फिर बारिश के आसार, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल, पढ़ें- IMD का ताजा पूर्वानुमान

India Weather Report Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई, जबकि कई इलाके बादलों के बरसने का इंतजार करते रह गए. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weather Report India: 23 और 26 तारीख को जम्मू-कश्मीर में मध्यम वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
नई दिल्ली:

India Weather Report Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई, जबकि कई इलाके बादलों के बरसने का इंतजार करते रह गए. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

  1. मौसम कार्यालय ने कहा, 'पूसा में नाम मात्र की बारिश दर्ज की गई, जबकि मयूर विहार में सात मिमी, जाफरोर में तीन मिमी और नजफगढ़ में चार मिमी बारिश दर्ज हुई. 'मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है, क्योंकि आईएमडी ने हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया है.
  2. साथ ही अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. आईएमडी ने दो-तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होने का अनुमान जताया है.
  3. इधर, दो नए पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता के बीच राजस्थान में अगले तीन चार दिन मानसून के जोरों पर रहने का अनुमान है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
  4. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार देश में दो नए पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता के बीच शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राज्य के अनेक हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा.
  5. केंद्र ने आगामी 24 घंटे में राज्य के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. साथ ही जोधपुर जयपुर एवं कोटा संभागों में भारी बारिश और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने का अनुमान है. 
  6. राजस्थान और दिल्ली के अलावा आईएमडी के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान तेलंगाना में भारी वर्षा की संभावना है.
  7. Advertisement
  8. वहीं, 23 से 27 तारीख के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और गुजरात; 23 और 24 जुलाई, को मध्य महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा और घाट क्षेत्र में बारिश के आसार हैं.
  9. 23 और 24 जुलाई को गुजरात में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि 24 जुलाई, 2022 को सौराष्ट्र और कच्छ में भी भारी बारिश की संभावना है. 
  10. Advertisement
  11. 23 और 26 तारीख को जम्मू-कश्मीर में मध्यम वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना है. 23-25 ​​तारीख के दौरान हिमाचल प्रदेश; 23-24 तारीख के दौरान उत्तराखंड; 23 और 25 तारीख को पंजाब; इलारियाना-चंडीगढ़ 25 और राजस्थान 23-27 जुलाई, 2022 के दौरान वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.
  12. 23 और 24 तारीख को छत्तीसगढ़ में छिटपुट से भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा अगले पांच दिन बिहार और झारखंड में भी बारिश होने के आसार हैं. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?