बद्रीनाथ वाले रास्ते पर पूरा पहाड़ ही नीचे आया, VIDEO में मंजर देख हिल जाएंगे

लैंडस्‍लाइड का वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वीडियो में पहाड़ का एक बड़ा हिस्‍सा टूटकार नीचे आ रहा है. ये गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई इंसान नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लैंडस्‍लाइड की घटना पाताल गंगा में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में सुरंग के ऊपर हुआ
चमोली:

उत्‍तराखंड के चमोली जिले के पाताल गंगा इलाके में बड़ी लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. ये लैंडस्‍लाइड की घटना पाताल गंगा में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में सुरंग के ऊपर हुआ है. लैंडस्‍लाइड का वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वीडियो में पहाड़ का एक बड़ा हिस्‍सा टूटकार नीचे आ रहा है. इसकी चपेट में सड़क का बड़ा हिस्‍सा आ गया. लैंडस्‍लाइड होने के बाद सड़क के एक बड़े हिस्‍से में सिर्फ धूल का गुबार ही नजर आ रहा था. ये गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई इंसान नहीं आया. 

जोशीमठ बद्रीनाथ हाईवे बंद करना पड़ा है. मानसून के सीजन में इससे पहले भी कई लैंडस्‍लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. कई पहाड़ मानसून में दरकते हुए नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड में मानसून टूट कर बरस  रहा है. नदिया उफान पर हैं और पिछले कई दिनों से प्रदेश भर में सैकड़ों सड़कें भूस्खलन और मलबे के कारण बंद हो गईं. भारी बारिश और भी मुसीबतें बढ़ा सकती है. 

Advertisement

पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा मैदानी इलाकों में भी जमकर बारिश हो रही है. कुमाऊँ से लेकर गढ़वाल तक हर जिले में पानी बरस रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी तरह की तैयारी की गई है, क्योंकि इससे पहले जिस तरह का मानसून की बारिश का मिजाज रहा है वह उत्तराखंड के लिए किसी भी तरह से अच्छा नहीं रहा है. यही वजह है कि राज्य सरकार से लेकर आपदा प्रबंधन सब अलर्ट मोड पर हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan Earthquake | Israel Hamas War | Trump Airplane Gift | NDTV India