बिहार शरीफ के पहाड़पुरा मोहल्ले में हुआ तेज धमाका, दो लोग घायल

हाल ही में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकालने के दौरान बिहार शरीफ में हिंसा हुई थी. इस वजह से पुलिस इस मामले को लेकर बेहद सतर्क है. मामले की जांच जारी है और पता लगाया जा रहा कि विस्फोट कैसे हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार शरीफ के पहाड़पुरा मोहल्ले में हुए धमाके की जांच पुलिस कर रही है.
पटना:

बिहार शरीफ के पहाड़पुरा मोहल्ले में शनिवार की दोपहर अचानक बम फटने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. स्थानीय लोगों की मानें तो अचानक तेज धमाका हुआ. अभी तक दो लोगो के जख्मी होने की पुष्टि हुई है.

इस मामले में नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने बताया की घटना की सूचना मिलने के बाद हमलोग घटना स्थल पर पहुंचे, वहां खून का छींटा पाया गया है और दो लोग जख्मी हुए हैं. मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि धमाका किस चीज में हुआ है.

हाल ही में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकालने के दौरान बिहार शरीफ में हिंसा हुई थी. इस वजह से पुलिस इस मामले को लेकर बेहद सतर्क है. मामले की जांच जारी है और पता लगाया जा रहा कि विस्फोट कैसे हुआ.

ये भी पढ़ें :

"आकस्मिक निकासी योजना करें तैयार": पीएम मोदी ने की सूडान में भारतीयों की स्थिति की समीक्षा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुतारेस से सूडान के हालात पर चर्चा की
"दूतावास खुला है, पर अशांत क्षेत्र में होने की वजह से वहां जानें से बचें": सूडान में फंसे भारतीयों से विदेश मंत्रालय

Featured Video Of The Day
IND vs PAK: Champions Trophy में आज महामुकाबला, किस टीम का पलड़ा है भारी? | India | Pakistan
Topics mentioned in this article