दिल्ली, UP, MP, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अगले दो दिन तक भीषण लू चलने की चेतावनी

मॉनसून में देरी और तपती गर्मी झेल रहे उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी राज्यों के लिए अगले दो दिन और मुश्किल रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अगले दो दिन तक भीषण लू चल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IMD ने बताया है कि अगले दो दिनों में झेलनी पड़ सकती है भीषण लू.
नई दिल्ली:

मॉनसून में देरी और तपती गर्मी झेल रहे उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी राज्यों के लिए अगले दो दिन और मुश्किल रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अगले दो दिन तक भीषण लू चल सकती है.

मौसम विभाग ने कहा कि पाकिस्तान और उत्तर पश्चिमी भारत की ओर से चल रही गर्म पछुआ हवाएं चलने के कारण इन इलाकों में भीषण लू की स्थिति बन सकती है.

बता दें कि इन राज्यों में तपस भरी गर्मी की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते मॉनसून के पहुंचने में भी देरी हो रही है. मौसम विभाग पिछले दो हफ्तों से कह रहा है कि उत्तर पश्चिमी भारत में मॉनसून के पहुंचने में देरी होगी.

अगले कुछ दिनों में कहां हैं बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज गरज और चमक देखी जा सकती है. गरज-चमक इतनी तीव्रता वाली होगी कि इससे बाहर मौजूद लोगों और जानवरों को नुकसान पहुंच सकता है.

अगले 6-7 दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तर पूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं अगले 3 दिनों में अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में तेज से भारी बारिश हो सकती है. असम और मेघालय में भी भारी बारिश का अनुमान है. 

Advertisement

इसके अलावा अगले 5 दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. उत्तराखंड में भी 4 जुलाई तक के बीच में बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले 2 जुलाई को बारिश देख सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article