Video : हिंडन एयरबेस पर दिल छूने वाला नज़ारा, भारत आते ही भाई को चूमकर खुशी से चहक उठी बहन

तस्वीरों में दूसरे शिशु को भी अपनी मां की गोद में दिखाया गया है, जिसमें पिता उसके साथ खड़े हैं, क्योंकि युवा परिवार वहां अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए इंतजार कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नवजात अपनी मां की गोद में है जबकि एक बच्ची खुशी से मुस्कुरा रही है और बच्चे को बार-बार चूम रही है.
नई दिल्ली:

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की विशेष उड़ान C-17 से आज सुबह काबुल (Kabul) से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरे 168 लोगों में से 107 भारतीय नागरिक और दो अफगानी सीनेटरों समेत  दो नवजात शिशु भी शामिल हैं. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि नवजात अपनी मां की गोद में है जबकि एक बच्ची (शायद बड़ी बहन) खुशी से मुस्कुरा रही है और  बच्चे को बार-बार चूम रही है. वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों बच्चे नई जगह, नए नजारे और साउंड से हतप्रभ हैं.

वीडियो में महिला को पिछले सात दिनों के भावनात्मक और शारीरिक तनाव के बारे में बोलते हुए भी सुना जा सकता है. जब से तालिबान के अधीन काबुल चला गया है और अफगानिस्तान पर उसका प्रभावी नियंत्रण हो गया है, तब से स्थानीय और विदेशी नागरिकों के बीच युद्ध की आशंका से दहशत फैल गई है और लोग वहां से भागने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच रहे हैं.

Advertisement

तस्वीरों में दूसरे शिशु को भी अपनी मां की गोद में दिखाया गया है, जिसमें पिता उसके साथ खड़े हैं, क्योंकि युवा परिवार वहां अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए इंतजार कर रहा है.

Advertisement
RT-PCR टेस्ट के लिए खड़ा अफगान युवा दंपत्ति.

वायुसेना की फ्लाइट में सवार एक अफगानी महिला ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि उसके देश में स्थिति बिगड़ती जा रही थी और तालिबान ने उसके घर को जला दिया था.  महिला ने कहा, "अफगानिस्तान में स्थिति बिगड़ रही थी, इसलिए मैं अपनी बेटी और दो पोते-पोतियों के साथ यहां आ गई. हमारे भारतीय भाई-बहन हमारे बचाव में आए. उन्होंने (तालिबान ने) मेरा घर जला दिया. हमारी मदद करने के लिए  मैं भारत को धन्यवाद देती हूं.".

Advertisement

"भगदड़ में मर रहे लोग, तालिबान करते हैं फायरिंग", काबुल से लौटे नवीन ने सुनाई रोंगटे खड़ी करने वाली कहानी

Advertisement

वायु सेना की उड़ान लैंड करने से कुछ घंटे पहले, तीन अन्य – एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा द्वारा संचालित – विमानों से भी लोग अफगानिस्तान से निकालकर नई दिल्ली लाए गए. ये विमान ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे और कतर के दोहा से होते हुए नई दिल्ली में उतरे. काबुल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत को एक दिन में दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News