दिल्‍ली के कंझावला जैसे दिल दहला देने वाले मामले, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एक जनवरी की देर रात नोएडा के सेक्टर 14 में भी कंझावला जैसी घटना सामने आई थी। पुलिस ने बताया कि एक कार ने कथित तौर पर एक बाइक सवार 24 वर्षीय स्विगी डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को टक्कर मारी और इसके बाद बाद 500 मीटर तक उसको घसीटती रही।

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारत में सड़क दुर्घटना के ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्‍ती से ट्रैफिक नियमों का पालन कराने की जरूरत

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के कंझावला में युवती को कुचलने के बाद कार से उसके शव को 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले ने लोगों को हिला कर रख दिया है. हाल ही में देश के अलग-अलग शहरों से कई और भी ऐसे खौफनाक मामले सामने आए, जिन्‍हें सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएं. कहीं, बाइक सवार व्‍यक्ति को टक्‍कर मारने के बाद कार ने 500 मीटर तक घसीटा. वहीं, एक ट्रक के पहिए में फंसकर युवती की मौत हो गई.

 ट्रक के पहिए में फंसी महिला 3 किमी तक ट्रक के साथ ही घसिटती रही
उत्‍तर प्रदेश के बांदा में हाल ही में एक स्कूटी सवार महिला को गिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने रौंद दिया और ट्रक के पहिए में फंसी महिला 3 किलोमीटर तक ट्रक के साथ ही घसिटती रही और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बाईपास पर हुआ है, जहां शाम 7:30 बजे मवई बाईपास पर स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात लखनऊ निवासी पुष्पा देवी स्कूटी से सब्जी लेने निकली थी पुष्पा देवी जैसे ही मवई बाईपास पर पहुंची पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को रौंद दिया. इस हादसे के दौरान स्कूटी सवार महिला स्कूटी समेत ट्रक के पहिए में ही फंस गई और तकरीबन साढे़ 3 किलोमीटर तक ट्रक के साथी घसिटती चली गई. आगे जाकर ट्रक में रगड़ के चलते आग लग गई और ट्रक भी धूं-धूं कर जलने लगा. ट्रक की चपेट में आकर और ट्रक के साथ घिसटने के चलते कृषि विश्वविद्यालय कर्मी पुष्पा देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

डिलीवरी एक्‍जीक्‍यूटिव को टक्‍कर मारने के बाद 500 मीटर तक घसीटती रही कार!
एक जनवरी की देर रात नोएडा के सेक्टर 14 में भी कंझावला जैसी घटना सामने आई थी। पुलिस ने बताया कि एक कार ने कथित तौर पर एक बाइक सवार 24 वर्षीय स्विगी डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को टक्कर मारी और इसके बाद बाद 500 मीटर तक उसको घसीटती रही। इससे डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों को गठन किया है. 

Advertisement

ट्रक ने मारी टक्‍कर, मेडिकल छात्रा की मौके पर ही मौत
मध्‍य प्रदेश में भी दिल्‍ली के कंझावला जैसा मामला सामने आया है. यहां एक एमबीबीएस की छात्रा को ट्रक ने टक्‍कर मारी और उसे 500 मीटर तक घसीटती चली गई. मामला जबलपुर का है, जहां एक मेडिकल तृतीय वर्ष की छात्रा अपने सहपाठी के साथ मोटर साइकिल पर जा रही थी, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्‍हें जोरदार टक्‍कर मारी. हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, छात्रा टक्कर के बाद ट्रक में फंसकर करीब 30 मीटर तक घिसटती गई. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

भारत में सड़क दुर्घटना के ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्‍ती से ट्रैफिक नियमों का पालन कराने की जरूरत है. पिछले दिनों सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 1,53,972 लोगों की जान गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: RJD के निशाने पर Deputy CM Vijay Sinha, ये है वजह | Tejashwi Yadav