आबकारी नीति मामले में ED की दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर 24 अप्रैल को सुनवाई

ED ने राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. ED ने चार्जशीट में कुल 8 आरोपी बनाया है, जिसमें 3 लोगो और 5 कंपनियों को आरोपी बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ED ने चार्जशीट में कुल 8 आरोपी बनाया है.
नई दिल्ली:

आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि  ED द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर अब 24 अप्रैल को सुनवाई होगी. ED द्वारा दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा. ED ने राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. ED ने चार्जशीट में कुल 8 आरोपी बनाया है, जिसमें 3 लोगो और 5 कंपनियों को आरोपी बनाया है.

ED ने कहा कि चार्जशीट की कॉपी सभी आरोपियों को दे दिया है. राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत बढ़ाई. आबकारी नीति मामले में ED तीन चार्जशीट दाखिल की है. ED ने गौतम मल्हौत्रा को 7 फरवरी, राजेश जोशी को 8 फरवरी और  राघव मगुंटा को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. आबकारी नीति से जुड़े मुख्य मामले में राउज़ एवेन्यु कोर्ट में 10 मई को सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें : "उसी दिन जान गया था, अगला नंबर मेरा": सीबीआई द्वारा तलब किए जाने पर बोले CM केजरीवाल

ये भी पढ़ें : "सिर्फ कॉन्फ्रेंस टेबल से नहीं...": PM मोदी ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में जनभागीदारी का किया आह्वान

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Special Briefing: हमारे किसी Air Base को कोई नुकसान नहीं...Colonel Sofiya Qureshi