मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में सुनवाई 25 जनवरी को

हिंदू सेना के अमीन सर्वे मामले पर शुक्रवार को अदालत में सुनवाई हुई, दोनों पक्षों ने अदालत में अपनी-अपनी दलीलें रखीं

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह स्वामित्व मामले में अदालत में सुनवाई चल रही है. हिंदू सेना के अमीन सर्वे मामले पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों ने अदालत में अपनी-अपनी दलीलें रखीं. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है.

हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता के प्रार्थना पत्र पर अदालत ने पूर्व में निर्देश दिए थे. शाही ईदगाह के अमीन सर्वे निरीक्षण रिपोर्ट पर मुस्लिम पक्ष ने ऐतराज जताया था. 

पिछली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष के एतराज पर अदालत ने अमीन निरीक्षण पर रोक लगा दी थी. अपर सिविल जज सीनियर डिविजन तृतीय की अदालत में यह सुनवाई हुई.

Featured Video Of The Day
Goa Double Murder: Russian Girl का आशिक निकला 'Serial Killer', प्यार के जाल में फंसाकर की कई हत्याएं
Topics mentioned in this article