देश में ओमिक्रॉन के 358 केस, इसमें से 114 रिकवर हो चुके : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि केरल और मिजोरम में केस पॉजिटिविटी का बढ़ना हमारे लिए चिंता का विषय है. उन्‍होंने कहा कि दुनिया के 108 देश में 1 लाख 51 हजार से ज्यादा मामले हैं और ओमिक्रॉन के कारण दुनिया में अब तक 26 मौत हो चुकी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
WHO ने बताया है, ओमिक्रॉन के केस डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो रहे हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केसों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने आज मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के 358 केस आए हैं जिसमें से 114 रिकवर हो चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि दुनिया में इस समय कोरोना की चौथी लहर है, इसके मद्देनजर हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'पिछले 2 हफ्ते से हमारे यहां पॉजिटिविटी रेट 0.2% है. भारत में अब तक कोरोना की दो लहर आई हैं. पहली पिछले साल सितंबर और दूसरी इस साल मई के माह में. उन्‍होंने कहा कि केरल और मिजोरम में केस पॉजिटिविटी का बढ़ना हमारे लिए चिंता का विषय है.

उन्‍होंने बताया कि भारत में 183 ओमिक्रॉन विश्लेषण के आधार पर  यह पाया गया कि121 विदेशी ट्रैवल हिस्ट्री थी जबकि18 के कॉन्टैक्ट को तलाशने की कोशिश हो रही है. इनके बारे में जानकारी नहीं कि ओमिक्रॉन की चपेट में कैसे आए? 87 लोग फुली वैक्‍सीनेटेड जबकि 3 लोग को तो तीन डोज लग चुके हैं. 7 को टीका नहीं लगा जबकि 2 लोगों को एक टीका लगा है.  16 लोग टीके के लिहाज से एलिजिबल नहीं हैं,  जिस देश से आ रहे थे वहां वो टीका वाली कैटेगरी में वो एलिजिबल नहीं थे.73 लोगों का वैक्सीनेशन स्टेट्स unknown है. स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने बताया कि 183 ओमिक्रोन केस को एनालिसिस की तो सामने आया कि 44 की कोई विदेश यात्रा नही थी लेकिन संपर्क में आए. 39% महिलाएं है जबकि 61% पुरुष है. 30% को लक्षण थे जबकि 70% को कोई लक्षण नहीं थे. 

राज्यों में चुनाव के मद्देनजर रैली पर राय पूछे जाने पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने कहा कि  21 दिसंबर को भारत सरकार ने राज्यों को गाइडलाइन जारी की है. Covid अनुरूप व्‍यवहार को कैसे अपनाएं. उच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग की राय पर इस मंच से कमेंट नहीं ठीक है. 

ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा, केंद्र ने राज्यों को किया सतर्क

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, Gangster Himanshu Bhau ने ली जिम्मेदारी
Topics mentioned in this article