स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का सरकारी चिकित्‍सा संस्‍थानों को निर्देश, स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के लिए करें खास सुरक्षा प्रबंध

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के उप सचिव ने सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों और सभी एम्स प्रमुख को पत्र लिखकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम करने का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कोलकाता डॉक्‍टर रेप-मर्डर मामले में डॉक्‍टर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
नई दिल्‍ली:

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप और हत्‍या (Doctor Rape-Murder Case) की वारदात के विरोध में देशभर के डॉक्‍टर एकजुट हैं और इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्‍टरों की प्रमुख मांगों में कार्यस्थल पर सुरक्षा की भी मांग है. ऐसे में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के उप सचिव ने सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों और सभी एम्स प्रमुख को पत्र लिखकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम करने का आदेश दिया है. इसमें कहा गया है कि अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए खास सुरक्षा प्रबंध किए जाएं. 

पत्र में कहा गया है कि अस्पताल की एंट्री, एग्जिट, गैलरी और अंधेरी और संवेदनशील जगहों पर पर्याप्‍त संख्‍या में हाई-रिजॉल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाना चाहिए. साथ ही नियंत्रण कक्ष में सुरक्षाकर्मियों के साथ एक प्रशासनिक कर्मचारी हमेशा तैनात होना चाहिए. परिसर की उचित निगरानी और गश्त के लिए पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित सुरक्षा गार्डों को नियुक्त किया जाए. 

सभी आगंतुकों की निगरानी का दिया निर्देश 

साथ ही प्रवेश और निकासी पर सख्‍त निगरानी रखने की बात कही गई है, जिससे केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा सके. इसमें कहा गया है कि स्टाफ, मरीजों और आगंतुकों के लिए पहचान पत्र जारी किए जा सकते हैं, ताकि अधिकृत व्यक्तियों की पहचान आसानी से हो सके. ड्यूटी के दौरान अस्पताल स्टाफ के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य किया जाए और यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाए कि सभी आगंतुकों की निगरानी की जा सके. 

Advertisement

एक समय में एक मरीज के साथ केवल एक या दो परिचारकों को ही अनुमति दी जाए, जिसमें मुलाकात के समय भी परिचारक पास के साथ ही अनुमति दी जाए। कुछ क्षेत्रों में सीमित पहुंच का प्रावधान भी बनाया जा सकता है। विभिन्न प्रकार की आपात स्थितियों से निपटने के लिए व्यापक योजनाएं बनाई जा सकती हैं। इन योजनाओं को नियमित रूप से अपडेट और अभ्यास किया जाना चाहिए, जिसमें आपात स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल्स का संचालन भी शामिल हो. 

Advertisement

सुरक्षा खतरों को पहचानने के लिए दिया जाए प्रशिक्षण 

साथ ही सभी अस्पताल कर्मियों जिनमें डॉक्टर, नर्स और प्रशासनिक कर्मचारियों को सुरक्षा खतरों को पहचानने और उनका जवाब देने के लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए. उन्हें आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए उचित कौशल से लैस किया जाना चाहिए. आपातकाल के दौरान तुरत जानकारी प्रसारित करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जानी चाहिए. 

Advertisement

उप सचिव की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि परिसर में अंधेरे स्थानों का मानचित्रण किया जाना चाहिए और परिसर में पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित की जानी चाहिए. विशेष रूप से महिला स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य क्षेत्रों के साथ ही पार्किंग स्थल और प्रवेश द्वार सहित अन्‍य स्‍थानों पर. किसी भी घटना के दौरान अस्पताल प्राधिकरण को स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर प्रतिक्रिया सुनिश्चित करनी चाहिए. साथ ही सुरक्षा नीतियों को प्रतिक्रिया और घटना विश्लेषण के आधार पर अपडेट किया जाना चाहिए. 

Advertisement

महिलाकर्मियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश 

महिला स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए सुरक्षित ड्यूटी कक्षों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए. साथ ही रात में महिला स्वास्थ्य पेशेवरों की तैनाती एक से अधिक संख्या में की जानी चाहिए और ड्यूटी के दौरान उन्‍हें परिसर में एस्कॉर्ट किया जाना चाहिए. साथ ही रात में किसी भी गतिविधि के लिए सुरक्षित परिवहन की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए. साथ ही मरीजों की सहायता के लिए पर्याप्त संख्या में मरीज सहायक और मरीज समन्वयक की नियुक्ति की जानी चाहिए, जो अस्पतालों, संस्थानों में जानकारी दें और मरीजों की सहायता करें. 

ये भी पढ़ें :

* लेटरल एंट्री पर घमासान, राहुल-अखिलेश के प्रहार पर वैष्णव का पलटवार, बोले- 'ये विरोध महज पाखंड'
* लेटरल एंट्री... केंद्रीय नौकरशाही में डायरेक्ट भर्ती; मोदी सरकार के फैसले का विपक्ष क्यों कर रहा विरोध?
* UPSC ने लेटरल एंट्रीज के लिए मांगे आवेदन, जॉइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल पर अप्लाई करने से पहले योग्यता जानें

Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी