एक शख्स को लड़कियों की फोटो को डीप फेक कर उसे वायरल करना महंगा पड़ गया. डिब्रूगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रतिम बोरा को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला की कथित रूप से छेड़छाड़ की गई और अश्लील तस्वीरें वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला है कि आरोपी महिला का पहले ब्वॉयफ्रेंड था. आरोपी ने एआई का इस्तेमाल कर लड़की की फोटो के साथ छेड़छाड़ की थी.
लड़की की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने पीड़िता से मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच में पता चला था कि लड़की की ये फोटो एआई की मदद से बनाई गई थी और ये फर्जी थी.
पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि आरोपी ने एआई से संचालित इमेज जनरेशन प्लेटफॉर्म, जैसे मिडजर्नी एआई, डिज़ायर एआई और ओपनआर्ट एआई का इस्तेमाल करके ये नकली तस्वीरें तैयार की थीं. छेड़छाड़ की गई सामग्री बनाने के अलावा, उसने सामग्री अपलोड और प्रसारित करने के लिए कई फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल और जीमेल अकाउंट भी बनाए थे.पुलिस वर्तमान में चल रही जाँच के तहत इन सभी फर्जी डिजिटल पहचानों की पुष्टि कर रही है.