पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत कर रही पत्नी को उसी ने चाकू से गोद डाला

घटना हरदोई के आजाद नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली मोनी गुप्ता पर उसके पति मनोज ने चाकू से एक दर्जन से अधिक बार हमला किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
हरदोई:

करवा चौथ के दिन जब कई महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही थीं तब उत्तर प्रदेश में हरदोई में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू से कई वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना हरदोई के आजाद नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई. अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली मोनी गुप्ता पर उसके पति मनोज ने चाकू से एक दर्जन से अधिक वार किए.

पुलिस के अनुसार मोनी और मनोज के बच्चे कोचिंग गए थे. अचानक आरोपी पति मनोज आया और पत्नी मोनी पर चाकू से हमला कर दिया. उसने उसे एक दर्जन से अधिक बार चाकू मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

पीड़ित महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जैसे ही उसके घर पहुंचे, आरोपी वहां से भाग गया. सूचना मिलते ही पुलिस आई और मोनी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है.

पीड़ित महिला के परिवार का आरोप है कि दोनों की शादी को 22 साल हो चुके हैं लेकिन आरोपी मनोज मोनी को कुछ समय से परेशान कर रहा था. तीन दिन पहले भी उसने उसके साथ मारपीट की थी. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की, लेकिन बात नहीं बनी. अपराध के पीछे का सही मकसद अभी तक अज्ञात है. मामले में आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' प्रदर्शन पर उपद्रवियों को जवाब | Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi
Topics mentioned in this article