"वो बोलते बहुत हैं, लेकिन एक चीज छिपाते भी हैं.. ", सीएम नीतीश कुमार का प्रशांत किशोर पर तंज

सीएम नीतीश ने कहा कि उन्हें जो बोलना है बोलने दीजिए. अब उनके बोलने का कोई असर नहीं पड़ता है. चार-पांच साल पहले वो मुझे खुद कह रहे थे कि मुझे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए. अब वो कह रहे हैं मैंने उन्हें कहा था कि वो जेडीयू का नेतृत्व करें. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को पटना में मीडिया से कहा कि प्रशांत किशोर तो बीजेपी के लिए काम करते हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ दिन पहले ही बगैर मेरे बुलाए प्रशांत किशोर मुझसे मिलने आए थे. इस दौरान उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि मैं अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लूं. वो वैसे तो बोलते बहुत हैं लेकिन कभी इन चीजों पर कुछ कहते नहीं है. 

सीएम नीतीश ने कहा कि उन्हें जो बोलना है बोलने दीजिए. अब उनके बोलने का कोई असर नहीं पड़ता है. चार-पांच साल पहले वो मुझे खुद कह रहे थे कि मुझे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए. अब वो कह रहे हैं मैंने उन्हें कहा था कि वो जेडीयू का नेतृत्व करें. 

बता दें कि किशोर ने बीते मंगलवार को दावा किया था कि सीएम नीतीश कुमार ने 10-15 दिन पहले ही उन्हें अपने निवास पर बुलाया था और जद(यू) की अगुवाई करने को कहा था. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा था कि मैंने उनके इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये संभव नहीं है. ध्यान हो कि प्रशांत किशोर को कुमार ने 2018 में जद(यू) में शामिल किया था और कुछ ही सप्ताह के अंदर उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया था. लेकिन संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण को लेकर सीएम कुमार से मतभेद होने के बाद प्रशांत किशोर को जद(यू) से निष्कासित कर दिया गया था.

Advertisement

इसी साल मई में किशोर ने ‘जन सुराज' की घोषणा की थी. वह फिलहाल 3500 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं, जो बिहार के चप्पे-चप्पे से गुजरेगा. इस बीच, मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश नारायण को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की व उनकी सरकार द्वारा सिताब दियारा एवं उसके आसपास किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती देवी के नाम से स्थापित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा भी किया. उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में सभी चिकित्सा सुविधाएं होंगी तथा ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए जिला शहर का चक्कर नहीं काटना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana: Yamuna Nagar की Sugar Mill में घुसा बरसात का पानी, 50 करोड़ की चीनी बर्बाद | Weather |Rain
Topics mentioned in this article