"वो घूम-घूमकर नफरत फैला रहे हैं...", राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने साधा निशाना

किरेन रिजिजू ने आगे लिखा कि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्वोत्तर के छोटे राज्यों में चुनाव जीतने की कोई वैल्यू नहीं है. कांग्रेस के 60 वर्षों के कुशासन ने पूर्वोत्तर को उपेक्षित और गरीब बना दिया. उग्रवाद और हिंसा के बढ़ने से पूर्वोत्तर के राज्य तबाह हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने में व्यस्त है. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उनकी इस यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है. किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया और कहा कि मुझे बताया गया है कि राहुल गांदी ने अभी तक पूर्वोत्तर के लोगों से माफी नहीं मांगी है. जबकि वह वहां नफरत फैलाने और लोगों को बांटने के लिए घूम रहे हैं!!

उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तर-पूर्व के छोटे राज्यों में चुनाव जीतने की कोई वैल्यू नहीं है. कांग्रेस के 60 वर्षों के कुशासन ने पूर्वोत्तर को उपेक्षित और गरीब बना दिया, उग्रवाद और हिंसा के बढ़ने से पूर्वोत्तर के राज्य तबाह हो गए. अब नरेंद्र मोदी जी पूर्ण वित्तीय और कल्याणकारी सहायता के साथ पूर्वोत्तर को एक जीवंत क्षेत्र बना रहे हैं. पूर्वोत्तर को मौत और बर्बादी के काले कांग्रेसी दिनों की ओर धकेलने की कोशिश न करें. 

नागा मुद्दे पर बोले थे राहुल गांधी

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा को पूर्वोत्तर से शुरू किया है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा था कि उनकी पार्टी दशकों पुराने नागा राजनीतिक मुद्दे के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने दावा किया था कि इस मुद्दे का समाधान खोजने के लिए केंद्र और एनएससीएन (आईएम) द्वारा 2015 में एक प्रारूप समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, लेकिन कई नागा संगठनों को यह स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्या करने की कोशिश कर रहे हैं और आगे का रास्ता क्या है. 

Advertisement

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पत्रकारों से की बात

राहुल गांधी ने कहा था कि एक समस्या है जिसके समाधान की आवश्यकता है.एक समस्या जिसके लिए बातचीत, एक-दूसरे को सुनना और समाधान पर अमल के लिए काम करना आवश्यक है और जहां तक ​​प्रधानमंत्री का सवाल है, इसकी कमी है.कांग्रेस नेता रविवार को मणिपुर से शुरू हुई अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान नगालैंड की राजधानी कोहिमा से करीब 30 किलोमीटर दूर चीफोबोजोउ में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking