मीडिया से बातचीत के दौरान एचडी कुमारस्वामी की नाक से बहने लगा खून, अस्पताल ले जाया गया

एचडी कुमारस्वामी की शर्ट पर खून के निशान दिखे, स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों की ओर से अभी विवरण नहीं दिया गया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

बेंगलुरु के गोल्ड फिंच होटल में आज बीजेपी-जेडीएस पदयात्रा के बारे में मीडिया से बातचीत करते समय केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) का स्वास्थ्य बिगड़ गया. उनकी नाक से खून बहने लगा. सूत्रों ने बताया कि उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुमारस्वामी जब अपनी बात कह रहे थे, उसी दौरान अचानक उनकी नाक से खून बहने लगा. घटनास्थल के फुटेज में उनकी शर्ट पर खून दिखाई दे रहा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों की ओर से अभी विवरण नहीं दिया गया है.

इससे पहले आज बीजेपी-जेडीएस समन्वय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ और हाल ही में हुए घोटालों के आरोपों को उजागर करने के लिए बेंगलुरु से मैसूर तक पैदल मार्च निकालने का फैसला लिया गया. 

बीजेपी-जेडीएस का यह मार्च अगले शनिवार से शुरू होगा. यह मार्च मैसूर तक की यात्रा में सात दिन चलेगा. यह 3 अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होगा.

Featured Video Of The Day
Modi 3.0 100 Days: बचपन की वो घटना जिसने प्रधानमंत्री मोदी को विकसित भारत बनाने की प्रेरणा दी
Topics mentioned in this article