क्‍या 'सामूहिक नकल' होते हुए देखा है, MP के डिंडोरी का वीडियो हो रहा वायरल

हैरान करने वाली बात यह है कि इस क्‍लास में कहीं भी टीचर नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि एग्‍जाम दे रहे छात्रों को किसी का डर नहीं है कि वे पकड़े जाएंगे. ऐसी सामूहिक नकल बिना स्‍कूल टीचर्स की मिलीभगत के होना बेहद नामुमकिन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सामूहिक नकल का Video वायरल
डिंडोरी:

सामूहिक विवाह और सामूहिक भोज के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन क्‍या 'सामूहिक नकल' होते हुए देखा है? जी हां, धड़ल्‍ले से हो रही 'सामूहिक नकल' का नजारा मध्‍य प्रदेश के डिंडोरी जिले में देखने को मिला. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ छात्र एक क्‍लास में एग्‍जाम देते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें से एक-दो नहीं, बल्कि पूरी की पूरी क्‍लास ही नकल कर रही है. कोई मोबाइल देखकर सवालों के जवाब लिख रहा है, तो कोई पर्ची में से धड़ल्‍ले से नकल कर रहा है.    

सामूहिक नकल के इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि NDTV नहीं करता है. इस वीडियो को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई, जैसे वीडियो किसने बनाया और कब का है. लेकिन, आशंका जताई जा रही है कि वीडियो हाल में आयोजित हुए परीक्षा की ही है.

Advertisement

डिंडोरी जिले के सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल को महर्षि महेश योगी वैदिक यूनिवर्सिटी के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इसमें करीब 117 छात्र परीक्षा दे रहे थे. वायरल वीडियो इसी परीक्षा का बताया जा रहा है. इसमें साफ तौर पर परीक्षार्थी अपना फोन और किताबें मेज पर खुलेआम रखकर नकल करके सवालों के जवाब लिख रहे हैं. 

Advertisement

हैरान करने वाली बात यह है कि इस क्‍लास में कहीं भी टीचर नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि एग्‍जाम दे रहे छात्रों को किसी का डर नहीं है कि वे पकड़े जाएंगे. ऐसी सामूहिक नकल बिना स्‍कूल टीचर्स की मिलीभगत के होना बेहद नामुमकिन है.

Advertisement

सामूहिक नकल कराए जाने को लेकर जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्‍कूल के प्रिंसिपल सतीश धुर्वे से बात की गई, तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ लिया. वहीं, जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: झालावाड़ हादसे में दोनों बच्चे खोए, परिजनों का दुख सुन पसीज जाएगा दिल