विवाद जहां एपी सिंह वहां, जानें कौन हैं ये वकील जो हाथरस वाले बाबा के लिए हो गए खड़े

हाथरस में मची भगदड़ को लेकर भोले बाबा ने इस घटना के 24 घंटे बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. बाबा की तरफ से उनके वकील एपी सिंह ने एनडीटीवी से बात की और कहा कि बाबा ने इस घटना को दुख जताया है. इस घटना में जिनकी जान गई उनके प्रति बाबा संवेदना व्यक्त करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हाथरस मामले में भोले बाबा की पैरवी करेंगे एपी सिंह
नई दिल्ली:

हाथरस भगदड़ मामले को लेकर पुलिस की टीम अपनी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही भोले बाबा (सूरजपाल) अपने मैनपुरी आश्रम में है. मंगलवार को हुई घटना को लेकर भोले बाबा  ने 24 घंटे बाद बुधवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. बाबा का कहना है कि उनके सत्संग में भगदड़ कुछ असामिजक तत्वों की वजह से हुई थी. उन्होंने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह को अपने केस का पैरोकार बनाया है. दिलचस्प ये है कि एपी सिंह इससे पहले निर्भया कांड और सीमा हैदर का भी केस लड़ चुके हैं. 

एपी सिंह ने भोले बाबा का रखा पक्ष

NDTV से बात करते हुए भोले बाबा के वकील ए.पी सिंह ने बाबा का पक्ष रखा. उन्होंने हमसे बातचीत के दौरान बताया कि भोले बाबा ने सबसे पहले इस दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने अपने तमाम भक्तों से अपील की है कि वह घायलों की हर संभव मदद करें.  साथ ही कोई भी शव लावारिस न रहे इसकी भी व्यवस्था करने को कहा गया है. 

एपी सिंह ने बाबा का पक्ष रखते हुए NDTV से कहा था कि कुछ असमाजिक तत्व सत्संग स्थल पर मौजूद थे, जिन्होंने बाबा के जाने के बाद वहां ऐसा माहौल बना दिया. उन्हीं की वजह से ये भगदड़ हुई और कई लोगों की जान भी गई. बाबा का मानना है कि ये घटना बेहद दुखद है.  हम उत्तर प्रदेश सरकार और इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटार्यड जज की जांच पर पूरा विश्वास करते हैं. हम चाहते हैं कि इस घटना के कोई भी दोषी बच नहीं पाए. 

Advertisement

" बाबा सूचिता का जीवन जीते हैं" 

भगदड़ के 24 घंटे बाद आए बाबा के इस संदेश को लेकर एपी सिंह ने कहा कि बाबा के पास न कोई मोबाइल फोन है, न ही वो यूट्यूब चैनल चलाते हैं. सोशल मीडिया से भी वो पूरी तरह से दूर हैं. वो पूरी तरह से सूचिता का जीवन जीते हैं. इस कारण इसमें देर हुआ. वकील ने कहा कि हम भी अपने सूत्रों से इस मामले की जांच करवाएंगे कि कौन लोग हैं जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. 

Advertisement

निर्भया केस से चर्चाओं में आए एपी सिंह

सुप्रीम कोर्ट के वकील उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने 2012 में गैंगरेप पीड़िता निर्भया मामले में दोषियों की तरफ से केस लड़ा था. उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में दोषियों का पक्ष रखा था. उस दौरान एपी सिंह ने कहा था कि वह यह केस लड़ने का फैसला उन्होंने अपनी मां के कहने पर किया था. हालांकि, इस मामले में उन्हें कई बार अदालत की फटकार और जुर्माने का भा सामना करना पड़ा था.

Advertisement

सीमा हैदर की भी कर चुके हैं पैरवी 

एपी सिंह ने निर्भया मामले के दोषियों का केस लड़ने के बाद पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के लिए भी पैरवी की थी.अगर बात एपी सिंह की करें तो उन्होंने 1997 में सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू की थी. एपी सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार
Topics mentioned in this article