Hathras Case : हाथरस कांड के आरोपी सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग को लेकर तमाम चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. भोले बाबा से प्रताड़ित लोग अब खुलकर बोल रहे हैं. डेढ़ महीने पहले ही मैनपुरी में हुए सत्संग से एक बुजुर्ग महावीर सिंह गायब हो गए. उनकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी. महावीर के बेटे की शिकायत पर थाना दन्नाहार में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज हो गया लेकिन अब तक महावीर सिंह का पता नहीं लग पाया है. हाथरस मामले में भोले बाबा को बचा रही पुलिस? पुलिस पर क्या है दबाव; अलीगढ़ आईजी का जवाब
सेवादारों ने की मारपीट
महावीर के परिवार वालों ने बताया कि सत्संग में मौजूद सेवादारों से महावीर के खोने की सूचना दी तो भोले बाबा के सेवादारों ने उनके साथ मारपीट की और अभद्रता करके वहां से भगा दिया. महावीर के भतीजे बृजेश ने बाबा पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि बाबा अपने सत्संग में जिस महिला के साथ दिखाई पड़ते हैं, वह उनकी पत्नी नहीं उनकी माई( मामी )है, जिसे वो रखता है. भोले बाबा के बहादुर नगर गांव का पुश्तैनी घर कैसा है? जानें जन्मदिन की तारीख बाबा ने क्यों बदली
ब्रजेश ने लगाए गंभीर आरोप
बृजेश कुमार ने बताया कि भोले बाबा के सत्संग से चाचा गायब हो गए थे. भोले बाबा मिलने तक नहीं दिया गया. ये ढोंगी, पाखंडी है. ये अपनी मामी (माई) को रखता है. अपने पैतृक घर पर भी सालों से नहीं गया है. मेरे चाचा 8 साल से इससे जुड़े हुए थे. मगर इसने कोई मदद नहीं की. भोले बाबा के गांव की दो महिलाओं की भी भगदड़ में गई जान, परिजनों ने बताया-कैसा ढूंढा शव?
महावीर के छोटे बेटे ने बताया कि पिताजी सत्संग से गायब हो गए थे. हमलोग इसके बाद भी सत्संग में 10 दिन तक जाते रहे जाते रहे. मदद मांगते रहे. सेवादल के लोगों ने हमारी मदद के लिखी पर्ची फाड़ दी. अब हमें भोले बाबा पर विश्वास नहीं. महावीर के बड़े बेटे राजेश कुमार ने बताया कि 21 मई 2024 को भोले बाबा के सत्संग से मेरे पिता गायब हो गए थे. 2 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई. भोले बाबा के लोगों ने तो सत्संग में एनाउंसमेंट तक नहीं किया था. पर्चा फाड़कर फेंक दिया. उसके घर का एक आदमी मर जाता तो दर्द समझता. पिता के लिए थाने से लेकर आसपास के इलाकों में पर्चे बंटवाए मगर नहीं मिले.
यह भी पढ़ें-
हाथरस मामले में भोले बाबा को बचा रही पुलिस? पुलिस पर क्या है दबाव; अलीगढ़ आईजी का जवाब
भोले बाबा के गांव की दो महिलाओं की भी भगदड़ में गई जान, परिजनों ने बताया-कैसा ढूंढा शव?
भोले बाबा के बहादुर नगर गांव का पुश्तैनी घर कैसा है? जानें जन्मदिन की तारीख बाबा ने क्यों बदली