हरियाणा के निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हार्ट अटैक से निधन

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दौलताबाद के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से राज्य की राजनीति में एक खालीपन पैदा हो गया है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
गुरुग्राम/चंडीगढ़:

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि 45 वर्षीय विधायक को सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस के अनुसार यहां पालम विहार में मनिपाल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. दौलताबाद ने 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी और बाद में उन्होंने भाजपा सरकार का समर्थन किया था.

विधायक के परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं हो सका. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) करण गोयल ने पुष्टि की कि विधायक की मृत्यु के बारे में परिवार को जानकारी मिल गई है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दौलताबाद के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से राज्य की राजनीति में एक खालीपन पैदा हो गया है. 

सैनी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “बादशाहपुर के विधायक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि दौलताबाद की आकस्मिक मृत्यु ने राज्य की राजनीति में एक खालीपन पैदा कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने भी दौलताबाद के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, “बादशाहपुर से विधायक श्री राकेश दौलताबाद के अचानक निधन से दुखी और स्तब्ध हूं.” खट्टर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा ने एक युवा और ऊर्जावान सदस्य खो दिया और राज्य की राजनीति में दौलताबाद को हमेशा याद रखा जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Election 2024: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की कु्र्सी को लेकर BJP में रस्साकशी