हरियाणा के कई गांव कोराना से बुरी तरह प्रभावित, हॉटस्‍पॉट बने रोहतक जिले के टिटौली में 77 एक्टिव केस

टिटोली गांव को प्रशासन ने कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है. हालत यह है कि गांव के लगभग हर घर में लोगों को बुखार आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Coronavirus Cases in Haryana: टिटौली गांव में कोरोना के 77 एक्टिव केस हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना की दूसरी लहर ने हरियाणा के गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. रोहतक का टिटौली गांव में हर रोज़ लोग कोरोना से मर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले 10 दिनों में आधिकारिक तौर पर यहां 18 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.हालांकि गांव वालों का कहना है कि दो हफ़्तों में 40 लोगों की मौतें हुईं हैं लेकिन टेस्टिंग न होने की वजह से इन मौतों में कोरोना की पुष्टि नहीं हो सकी. टिटोली गांव को प्रशासन ने कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है. हालत यह है कि गांव के लगभग हर घर में लोगों को बुखार आ रहा है. गांव में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 77 तक पहुंच गई है.

कोविड-19 के इलाज में Ivermectin दवा के इस्तेमाल को लेकर WHO ने दी फिर चेतावन

 गौरतलब है कि हरियाणा राज्‍य में कोरोना के केसों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है. गुडगांव सहित राज्‍य के कुछ जिलों में केसों की संख्‍या में तेजी से बढ़ोत्‍तरी को रही है. राज्‍य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या इस समय एक लाख 13 हजार 232 है जबकि कोरोना संक्रमण के कारण राज्‍य में अब तक 5766 लोगों की जान जा चुकी है. राज्‍य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 6,28615 केस आ चुके हैं, इसमें से 5,09617 लोग रिकवर हो चुके हैं.

कोरोना कहर के बीच राहुल गांधी का PM मोदी पर फिर वार : 'सिर्फ सेंट्रल विस्टा दिखाने वाला चश्मा उतारिए'

भारत की बात करें तो देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर थोड़ी थमती नजर आ रही है लेकिन अभी भी तीन लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं. 4 लाख के पार पहुंच चुके रोजाना दर्ज होने वाले संक्रमण के मामले अब गिरकर 3.29 लाख के आंकड़ों के पास आ गए हैं. मंगलवार यानी 11 मई की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,29,942 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 3,876 मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump