"झूठी कहानी": नूह मंदिर में यौन उत्पीड़न के दावों पर हरियाणा पुलिस

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ममता सिंह के मुताबिक, झड़प के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई क्योंकि वह खुद मौके पर मौजूद थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि घटना का कोई पाकिस्तानी कनेक्शन नहीं है.

हरियाणा पुलिस ने जिले में हाल ही में हुई हिंसा के दौरान नूंह के नलहर मंदिर में फंसी महिलाओं के यौन उत्पीड़न के दावों का खंडन किया है और इसे "अफवाह और झूठी कहानी" करार दिया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ममता सिंह के मुताबिक, झड़प के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई क्योंकि वह खुद मौके पर मौजूद थीं. ममता सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "सोशल मीडिया पर कल से एक कहानी चल रही है कि जिस दिन श्रद्धालु मंदिर में रुके थे, इस दौरान वहां कुछ महिला श्रद्धालुओं के साथ बलात्कार जैसे भयानक अपराध हुए. मैं आपको बताना चाहूंगी कि यह झूठ है, पूरी तरह से अफवाह है. ''

उन्होंने कहा कि ऐसे अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एडीजीपी ने कहा, "मैं यह आधिकारिक तौर पर कह रही हूं क्योंकि मैं पूरी घटना के दौरान वहां मौजूद ती. किसी भी महिला के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि वास्तव में वहां क्या हुआ था... ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में हिंसा संबंधी घटनाओं के सिलसिले में 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, "राज्य में 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से 83 गिरफ्तारियां एहतियाती तौर पर की गई हैं."

इस बीच, हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि घटनाओं में कोई पाकिस्तानी संबंध नहीं है, जैसा कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है. उन्होंने कहा, "नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देना सही नहीं है, जो चीजें हमारे पास आई हैं हम उनकी जांच करेंगे और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे." "मैंने यहां स्थिति की समीक्षा की है. जो मामले दर्ज किए गए हैं, जांच और अन्य कानून व्यवस्था के मुद्दों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि जांच की गति तेज की जा सके और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके... यहां 145 गिरफ्तारियां की गईं और 55 मामले दर्ज किए गए , “

नूंह में जिले से गुजर रहे एक धार्मिक जुलूस पर हमले के बाद दो समूहों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें दो होम गार्डों की मौत हो गई और लगभग 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग हिंसा की चपेट में आ गए. पुलिस के अनुसार, सोमवार को दो समूहों के बीच हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 6 थी, जिसमें 2 पुलिस होमगार्ड भी शामिल थे, जबकि अन्य 88 घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें : "आफताब पूनावाला ने टॉयलेट में श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए": श्रद्धा वाल्कर के पिता ने कोर्ट में दी गवाही

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु में हाथियों के बीच पहुंचकर उन्हें गन्ने खिलाए

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: करारी हार के बाद Uddhav Thackeray का Game Over? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article