हरियाणा : नूंह में हथियारों के अवैध कारखाने का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार

हथियारों के एक तस्कर की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद राजस्थान (Rajasthan) के झुप्पा गांव में हथियारों (Weapons) के एक अवैध कारखाने का भंडाफोड़ किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हथियारों के आपूर्तिकर्ता को शहर की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके. 
नूंह (हरियाणा),:

हथियारों के एक तस्कर की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद राजस्थान (Rajasthan) के झुप्पा गांव में हथियारों (Weapons) के एक अवैध कारखाने का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक आपूर्तिकर्ता के पास से पांच देशी पिस्तौलें बरामद की गयी हैं. पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है. पुलिस के अनुसार कारखाने से तीन देशी पिस्तौल, कारतूस और हथियार बनाने में काम आने वाले कुछ उपकरण भी जब्त किए गए.

पुलिस ने बताया कि हथियारों के आपूर्तिकर्ता को शहर की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके. पुलिस के अनुसार हथियारों के आपूर्तिकर्ता की पहचान भरतपुर जिले के कथौल गांव के निवासी अब्दुल गफ्फार के रूप में की गयी है. उसे गुरुवार रात उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक बैग में हथियार लेकर मोटरसाइकिल से जा रहा था.

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को खेड़ली नानू में बैरिकेड लगाकर दबोच लिया गया तथा उसके बैग से हथियार बरामद किए गए. नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा, 'हथियार आपूर्तिकर्ता अब्दुल गफ्फार से पूछताछ के तुरंत बाद कल देर रात अवैध कारखाने का भंडाफोड़ किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: आज सजेगा मंच, Delhi पहुंच रहे सितारे | Janhvi Kapoor | Arijit Singh