हरियाणा के कैथल जिले में पुलिस कांस्टेबल पद के लिए भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले चार उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है. यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी. वहीं कांग्रेस ने पेपर लीक मामले की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की है. पेपर लीक की सूचना के बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने शनिवार को पुरुष पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया था.
एक आधिकारिक बयान में रविवार को यहां बताया गया कि कैथल पुलिस ने चार उम्मीदवारों को पकड़ा है और मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने राज्य की भाजपा नीत सरकार पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की है.
उन्होंने पिछले करीब सात वर्षों में युवकों को दी गई नौकरियों पर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की.