हरियाणा : किसानों ने रोहतक में सांसद को काले झंडे दिखाए

सांसद अरविंद शर्मा के जींद जिले के जुलाना कस्बे से गुजरने के दौरान विरोध, दो-तीन प्रदर्शनकारी सांसद की गाड़ी के आगे लेट गए लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत वहां से हटा लिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रोहतक के बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा (फाइल फोटो).
चंडीगढ़:

केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने रोहतक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अरविंद शर्मा का विरोध करते हुए मंगलवार को उन्हें काले झंडे दिखाए. प्रदर्शनकारी किसानों ने उस समय काले झंडे लहराए जब अरविंद शर्मा अपनी कार में जींद जिले के जुलाना कस्बे से गुजर रहे थे. दो-तीन प्रदर्शनकारी सांसद की गाड़ी के आगे लेट गए लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत वहां से हटा लिया.

पुलिस निरीक्षक समरजीत सिंह ने फोन पर कहा, "सांसद अरविंद शर्मा किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जुलाना आए थे. वह रोहतक लौट रहे थे, तभी कुछ प्रदर्शनकारी जुलाना में जमा हो गए." सिंह ने कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और प्रदर्शनकारी बाद में तितर-बितर हो गए.

प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि किसान कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे और भाजपा तथा जननायक जनता पार्टी के नेताओं के सार्वजनिक कार्यक्रमों का विरोध करते रहेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India
Topics mentioned in this article