हरियाणा : अंबाला में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 6 लोगों के मिले शव, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अंबाला:

हरियाणा के अंबाला के बलाना गांव में शुक्रवार सुबह एक परिवार के छह सदस्य मृत पाए गए. मौके से अधिकारियों ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. मृतकों की पहचान संगत राम (65), उनकी पत्नी महिंद्र कौर, सुखविंदर सिंह (34) और उनकी पत्नी रीना के रूप में हुई है. इनके अलावा मृतकों में सुखविंदर सिंह की दो बेटियां आशु (5) और जस्सी (7) भी शामिल हैं.

अंबाला के पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर शर्मा ने कहा, "एक ही परिवार के दो बच्चों सहित छह सदस्य मृत पाए गए. एक क्राइम टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. आगे की जांच जारी है."

इसी तरह की एक घटना में इस महीने की शुरुआत में, जम्मू के सिधरा इलाके में एक परिवार के छह सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए थे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था, "जम्मू के सिधरा इलाके में एक परिवार के छह सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए.' शवों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
PM Modi और Mohan Bhagwat की हुई मुलाकात, BJP के अगले अध्यक्ष के चुनाव पर क्या हुई बात?
Topics mentioned in this article