हरियाणा (Haryana Coronavirus Cases) में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 177 मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,137 तक पहुंच गया जबकि इस दौरान संक्रमण के कुल 14,840 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 5,73,815 हो गई है.
रोहतक में सबसे ज्यादा मौतें
बुलेटिन के मुताबिक, रोहतक में सबसे ज्यादा 23 मरीजों की जान गई जबकि हिसार में 22, फतेहाबाद में 19, गुरुग्राम में 13, भिवानी और जींद में 11-11 तथा फरीदाबाद, करनाल और कैथल में नौ -नौ मरीजों की जान गई.
गुरुग्राम में सर्वाधिक मामले दर्ज
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 3,737 नए मामले गुरुग्राम में मिले जबकि फरीदाबाद में 1,537, सोनीपत में 1,046, हिसार में 1,193, करनाल में 621, सिरसा में 607, पानीपत में 792 और महेंद्रगढ़ में 1,083 मरीज मिले. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1,15,842 है.
वीडियो: भारत में कहर बरपाता कोरोना, 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा केस