हरियाणा उपचुनाव: अभय चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट 6700 वोटों से जीती

अधिकारियों ने बताया कि इनेलो के उम्मीदवार ने लगभग 66 हजार वोट प्राप्त किये. चुनाव के लिए मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था और इसके नतीजे मंगलवार को घोषित किये गए.

Advertisement
Read Time: 5 mins
चंडीगढ़:

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गोबिंद कांडा को हरियाणा के ऐलनाबाद निर्वाचन क्षेत्र में हुए विधानसभा उपचुनाव में 6700 वोटों से पराजित किया. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बेनीवाल तीसरे स्थान पर रहे.

उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को चौंकाया, हिमाचल में किया क्‍लीन स्‍वीप, कर्नाटक में भी एक सीट छीनी

चुनाव के लिए मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था और इसके नतीजे मंगलवार को घोषित किये गए. अधिकारियों ने बताया कि इनेलो के उम्मीदवार ने लगभग 66 हजार वोट प्राप्त किये. केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में चौटाला ने जनवरी में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उपचुनाव हुए.

इस सीट पर 19 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. जिनमें से ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार थे. गोबिंद कांडा, हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और विधायक गोपाल कांडा के भाई हैं और वह पिछले महीने ही भाजपा में शामिल हुए थे.

अभय चौटाला ने NDTV को बताया, क्‍यों हुई हरियाणा के एलेनाबाद सीट पर उनकी जीत?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ganpati Visarjan Mumbai: गणपति विसर्जन के लिए BMC की क्या हैं खास तैयारियां?
Topics mentioned in this article