हरियाणा: भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल और पत्नी के पास 1,000 करोड़ की संपत्ति

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष जिंदल जब नामांकन पत्र दाखिल करने गए तो उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी थे. अमेरिका के डलास में स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई करने वाले जिंदल ने बताया कि उनके और पत्नी शालू के पास 40 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत का सोना और अन्य आभूषण हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और उद्योगपति नवीन जिंदल ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने अपनी तथा पत्नी शालू की चल-अचल संपत्ति करीब 1,000 करोड़ घोषित की है. कुरुक्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करने वाले जिंदल (54) ने यह भी घोषित किया कि उनके और पत्नी शालू के पास कोई वाहन नहीं है.

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष जिंदल जब नामांकन पत्र दाखिल करने गए तो उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी थे. अमेरिका के डलास में स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई करने वाले जिंदल ने बताया कि उनके और पत्नी शालू के पास 40 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत का सोना और अन्य आभूषण हैं.

चुनावी हलफनामे में जिंदल ने अपनी अचल संपत्ति 88,673.68 लाख रुपये (करीब 886 करोड़ रुपये) और पत्नी की अचल संपत्ति 11,461.75 लाख रुपये (करीब 114 करोड़ रुपये) घोषित की है.

उन्होंने अपनी चल संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये और कुल देनदारियां 6.94 करोड़ रुपये घोषित की हैं. उन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपनी कुल आय 74.83 करोड़ रुपये घोषित की है.

मार्च में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जिंदल 2004 से 2014 तक कुरुक्षेत्र से सांसद रहे.

जिंदल ने घोषणा की है कि उन्हें किसी भी आपराधिक मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है.

कुरुक्षेत्र सीट पर जिंदल का मुकाबला इंडियन नेशनल लोकदल के अभय सिंह चौटाला और आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता से है.

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' में शामिल ‘आप' कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शेष नौ सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़रायल की सेना के हमले में Yahya Sinwar के मारे जाने के बाद क्या कुछ थमेगा इज़रायल?