इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए...; हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव शिड्यूल में बदलाव पर बीजेपी

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव शिड्यूल में हाल ही में बदलाव किया गया है. चुनाव शिड्यूल में बदलाव होते ही सियासत भी गर्माने लगी. विपक्ष इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. अब इस मुद्दे पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरियाणा चुनाव की तारीख में बदलाव
नई दिल्ली:

Election date changed row: चुनाव आयोग (Election Commision) ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) शिड्यूल में बदलाव किया है. दरअसल भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) हरियाणा में चुनाव तारीख को बदलने की लगातार मांग कर रहे थे. चुनाव की तारीख बदलते ही इस मामले पर भी सियासत होने लगी. विपक्ष इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. अब इस मुद्दे पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है.

चुनाव तारीख बदलने पर बीजेपी ने क्या कहा

चुनाव आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख 4 अक्टूबर से बदलकर 8 अक्टूबर 2024 करने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "हमें चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करना चाहिए. यह सिर्फ भाजपा की मांग नहीं थी, बिश्नोई समाज की भी यही मांग थी. किसी भी चुनाव का उद्देश्य अधिकतम मतदान प्रतिशत होना होता है. चुनाव आयोग ने तथ्यों के आधार पर यह फैसला लिया है..." इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. बल्कि सबको  हाई वोटिंग के लिए अपने प्रयास करने चाहिए. इससे पहले पंजाब और राजस्थान में चुनाव आयोग ने डेट आगे बढ़ाई है.

Advertisement

अब किस तारीख को होगा मतदान

हरियाणा की सभी सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं मतगणना 8 को होगी. जबकि पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक अक्टूबर को मतदान होना था. वहीं जम्मू कश्मीर में भी अब मतगणना 8 अक्टूबर को ही होगी. मतदान का दिन जम्मू कश्मीर में नहीं बदला गया है. वह पहले के तय तीन चरणों की तारीखों पर होगा. जम्‍मू कश्‍मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर से मतदान होगा. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने बताया कि जम्‍मू कश्‍मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा.

Advertisement