हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी को बड़ा झटका, 2 दिनों में चार विधायकों का इस्‍तीफा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद जेजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. चार विधायकों ने दो दिनों में पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़:

हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Elections ) के ऐलान के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के तीन विधायकों ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है. पार्टी से एक साथ तीन विधायकों के इस्‍तीफे को बड़ा झटका माना जा रहा है. इस्‍तीफा देने वाले विधायकों में ईश्वर सिंह, रामकरण काला और देवेंद्र बबली शामिल हैं. इससे पहले शुक्रवार को पार्टी के विधायक अनूप धानक ने इस्तीफा दे दिया था. इस तरह से दो दिनों में जेजेपी के चार विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. 

हरियाणा की गठबंधन सरकार में मंत्री रहे अनूप धानक हिसार की उकलाना सीट से विधायक हैं. वहीं देवेंद्र बबली फतेहाबाद के टोहना से और ईश्‍वर सिंह कैथल जिले की गुहला चिक्‍का सीट से विधायक हैं. वहीं रामकरण काला कुरुक्षेत्र की शाहबाद सीट से विधायक हैं. 

4 में से 3 विधायक कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल 

माना जा रहा है कि अनूप धानक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वहीं देवेंद्र बबली, रामकरण काला और ईश्वर सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. रामकरण काला और ईश्वर सिंह के बेटे पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. वहीं देवेंद्र बबली लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की कुमारी शैलजा के लिए चुनाव प्रचार कर चुके हैं. 

Advertisement

JJP के 10 में से 7 विधायकों के पार्टी छोड़ने की चर्चा 

विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी की मुश्किलें यहां पर खत्‍म नहीं होती हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जेजेपी के 10 में से सात विधायक पार्टी को छोड़ सकते हैं, जिनमें से चार इस्तीफा से चुके हैं. नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम शुरू से ही पार्टी के विरोध में रहे हैं. वहीं जेजेपी ने दो विधायक राम निवास सूरजखेड़ा और जोगीराम सिहाग के खिलाफ पहले ही सदस्यता रद्द करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस दे रखा है. इन दोनों ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया था. ऐसे में अब पार्टी में खुद दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला ( दुष्यंत की माता) और जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा ही पार्टी के साथ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: AAP का 'रेवड़ी पर चर्चा' कैंपेन लॉन्च, Arvind Kejriwal ने किया बड़ा ऐलान